Advertisements
Advertisements
Question
धातु के साथ अम्ल की अभिक्रिया होने पर सामान्यतः कौन सी गैस निकलती है? एक उदाहरण के द्वारा समझाइए। इस गैस की उपस्थिति की जाँच आप कैसे करेंगे?
Solution
धातु के साथ अम्ल कि अभिक्रिया होने पर सामान्यतः हाइड्रोजन गैस निकलती है।
एक परखनली में लगभग 5 mL तनु सल्फ़्यूरिक अम्ल लीजिए एवं इसमें दानेदार जिंक के टुकड़े डालिए। इसे हिलाएं और बनने वाली गैस को साबुन के घोल में डालें। साबुन के घोल के बुलबुले बनते हैं। इन साबुन के बुलबुलों में हाइड्रोजन गैस होती है।
\[\ce{2NaOH + Zn -> Na2ZnO2 + H2}\]
जलती हुई मोमबती को परखनली के मुंह के पास ले जाने पर फट-फट अर्थात् पॉप ध्वनि उत्पन्न होती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
आपको तीन परखनलियाँ दी गई हैं। इनमें से एक में आसवित जल एवं शेष दो में से एक में अम्लीय विलयन तथा दूसरे में क्षारीय विलयन है। यदि आपको केवल लाल लिटमस पत्र दिया जाता है तो आप प्रत्येक परखनली में रखे गए पदार्थों की पहचान कैसे करेंगे?
कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा?
समूह में न जुड़ने वाला शब्द पहचानकर कारण लिखिए।
समूह में न जुड़ने वाला शब्द पहचानकर कारण लिखिए।
समूह में न जुड़ने वाला शब्द पहचानकर कारण लिखिए।
दिए गए ऑक्साइडों का तीन समूहों में वर्गीकरण करें तथा उनके नाम लिखिए।
CaO, MgO, CO2, SO3, Na2O, ZnO, Al2O3, Fe2O3