Advertisements
Advertisements
Question
धातुएँ सामान्यतः अम्लों से क्रिया कर लवण तथा हाइड्रोजन गैस देती है। निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल धातुओं (Mn तथा Mg के अतिरिक्त) से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस नहीं देता है?
Options
H2SO4
HCl
HNO3
उपरोक्त सभी
Solution
HNO3
स्पष्टीकरण -
दिए गए विकल्पों में से केवल नाइट्रिक अम्ल धातुओं से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस नहीं देता है बल्कि नाइट्रिक अम्ल एक बहुत प्रबल ऑक्सीकारक है और यह जल में बनने वाली हाइड्रोजन गैस को ऑक्सीकृत कर देता है और इस प्रकार हाइड्रोजन गैस नहीं बनती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
कारण बताइएः
सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है।
निम्नलिखित में से कौन-से आयनिक यौगिक नहीं हैं?
- KCl
- HCl
- CCl4
- NaCl
निम्नलिखित में से कौन-सी धातुएँ गलित अवस्था में उनको क्लोराइडों के विदयुत अपघटन से प्राप्त होती है?
- Na
- Ca
- Fe
- Cu
तीन चिन्हित परखनलियों A, B तथा C में क्रमशः सांद्र HCl, सांद्र HNO3 तथा सांद्र HCl एवं सांद्र HNO3 का 3 : 1 में मिश्रण (प्रत्येक के 2 mL) लिए गये। प्रत्येक परखनली में धातु का एक छोटा टुकड़ा डाला गया। परखनली A तथा B में कोई परिवर्तन नहीं हुआ परंतु परखनली C में धातु घुल गई। धातु हो सकती है -
धातुएँ सामान्यतः क्षारीय ऑक्साइड बनाती हैं। निम्नलिखित में से कौन सी धातु एक उभयधर्मी ऑक्साइड बनाती है?
धातुओं के निष्कर्षण में विद्युत अपघटनी परिष्करण का उपयोग शुद्ध धातुओं को प्राप्त करने में किया जाता है।
(अ) इस प्रक्रम द्वारा सिल्वर धातु को शुद्ध अवस्था में प्राप्त करने के लिए कौन-से पदार्थ के कैथोड व ऐनोड काम में लिए जाते हैं।
(ब) एक उपयुक्त विद्युत अपघट्य का भी सुझाव दीजिए।
(स) इस विद्युत अपघटनी सेल में विद्युतधारा प्रवाहित करने के उपरांत हमें शुद्ध सिल्वर कहाँ प्राप्त होगा?
क्या होता है? जब,
- ZnCO3 को ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में गरम किया जाता है?
- Cu2O तथा Cu2S के मिश्रण को गरम किया जाता है?
एक धातु M अम्लों से क्रिया पर हाइड्रोजन मुक्त नहीं करता है परंतु ऑक्सीजन से क्रिया पर एक काले रंग का यौगिक देता है। M तथा काले रंग के उत्पाद को पहचानिए M की ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया को भी समझाइए।
एक तत्व एक ऑक्साइड A2O3 बनाता है, जो कि अम्लीय प्रकृति का है। धातु अथवा अधातु के रूप में A को पहचानिए।
कम तथा मध्यम क्रियाशीलता वाले धातुओं को उनके संगत सल्फाइड अयस्कों द्वारा निष्कर्षण से संबंधित पद दीजिए।