English

धीरे-धीरे गाँववाले को खोए हुए आदमी के कई गुर्णो के बारे में पता 'वलने लगा। वह पशु-पश्षियों से बातें करता प्रतीतहोता। (1) आकृति पूर्ण कीजिए: खोए हुए आदमी के गुण - Hindi - Composite [हिंदी - संयुक्त]

Advertisements
Advertisements

Question

निम्नलिखित पठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए:

धीरे-धीरे गाँववाले को खोए हुए आदमी के कई गुर्णो के बारे में पता 'वलने लगा। वह पशु-पश्षियों से बातें करता प्रतीतहोता। लगता था जैसे वह पशु-पक्षियों की भाषा जानता हो। यह आँधी, तूफान, चक्रवात आने, ओले पड़ने या टिड्डियों केहमले के बारे में गाँववालों को पहले ही आगाह कर देता । उसकी भविष्यवाणी के कारण गाँववाले मुसीबतों से बच जाते। जब'एक बार गाँव में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई तो खोए हुए आदमी ने आकाश की ओर देखकर न जाने किस भाषा में किसदेवता से प्रार्थना की । कुछ ही समय बाद गाँव में मूसलाधार बारिश होने लगी। सूखी-प्यासी मिट्टी तृप्त हो गई। बच्चे-बड़े सभी इस झमाझम बारिश में भीगने का भरपूर आनंद लेने लगे। उस दिन से खोया हुआ आदमी गाँव में सबका चहेता हो गया।

(1) आकृति पूर्ण कीजिए:  (2)

खोए हुए आदमी के गुण
(i) ______ (ii) ______

(2) (i) गद्यांश में आए शब्द-युग्म दूँढकर लिखिए:  (1)

  1.  ______
  2. ______

(ii) निम्नलिखित शब्दों के लिए गद्यांश में आए हुए पर्यायवाची शब्द लिखिए:  (1)

  1. वर्षा - ______
  2. देहात - ______

(3) 'वाणी की मधुरता' विषय पर 25 से 30 शब्दों में अपने विचार लिखिए: (2)

Chart
Long Answer
One Line Answer

Solution

(1)

खोए हुए आदमी के गुण
(i) पशु-पक्षियों की भाषा जानने वाला (ii) भविष्यवाणी करने वाला

(2) (i)

  1. पशु-पक्षियों
  2. सूखी-प्यासी

(ii)

  1. वर्षा - बारिश
  2. देहात - गाँव

(3) वाणी की मधुरता दिल के द्वारा खोलने की चाबी है।कठोर वार्निंग दूसरों को क्रोधित करती है परंतु मधुर वाणी दूसरों को प्रसन्न करती है।हमारी वाणी ही हमारे चरित्र का परिचय देती है इसलिए हमारी वाणी किसी भी स्थिति में कठोर नहीं होनी चाहिए। मधुर वाणी मनोनुकूल होती है जो कानों में पड़ने पर चित्त द्रवित हो उठता है। वाणी की मधुरता ह्रदय-द्वार खोलने की कुंजी है। एक ही बात को हम कटु शब्दों में कहते हैं और उसी को हम मधुर बना सकते हैं। वार्तालाप की शिष्टता मनुष्य को आदर का पात्र बनाती है और समाज में उसकी सफलता के लिए रास्ता साफ़ कर देती है।

shaalaa.com
खोया हुआ आदमी
  Is there an error in this question or solution?
2019-2020 (March) Set 1

RELATED QUESTIONS

निम्नलिखित पठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं अनुसार कृतियाँ कीजिए-

धीरे-धीरे गाँववालों को खोए हुए आदमी के कई गुर्णों के बारे में पता चलने लगा। वह पशु- पक्षियों से बातें करता प्रतीत होता। लगता था जैसे वह पशु-पक्षियों की भाषा जानता हो। वह आँधी, तूफान, चक्रवात आने, ओले पड़ने या टिड्डियों के हमले के बारे में गाँववालों को पहले ही आगाह कर देता। उसकी भविष्यवाणी के कारण गाँव वाले मुसीबतों से बच जाते। जब एक बार गाँव में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई तो खोए हुए आदमी ने आकाश की ओर देखकर न जाने किस भाषा में देवता से प्रार्थना की। कुछ ही समय बाद गाँव में मूसलाधार बारिश होने लगी। सूखी - प्यासी मिट्टी तृप्त हो गई। बच्चे-बड़े सभी इस झमाझम बारिश में भीगने का भरपूर आनन्द लेने लगे। उस दिन से खोया हुआ आदमी गाँव में सबका चहेता हों गया।

(1) संजाल पूर्ण कीजिए-  (2)

(2) (i) गद्यांश में प्रयुक्त शब्द युग्म की जोड़ी लिखिए-  (1)

  1. ______
  2. ______

(ii) गद्यांश में प्रयुक्त विलोम शब्द की जोड़ी ढूँढ़कर लिखिए-  `square xx square`  (1)

(3) बारिश में भीगने का अनुभव 25 से 30 शब्दों में लिखिए।  (2)


‘प्रतिभा जन्मजात होती है परंतु उसके पल्लवन हेतु उचित वातावरण की आवश्यकता होती है’ विषय पर भाषण का नमूना तैयार कीजिए।


‘सरकारी ग्राम विकास योजना’ की जानकारी पढ़िए तथा इसके मुख्य मुद्दे बताइए।


कृति पूर्ण कीजिए:

खोए हुए आदमी के गीत से प्रभावित होने वाले:


उत्‍तर लिखिए:


ऐसा प्रश्न तैयार कीजिए जिसका उत्‍तर निम्‍नलिखित शब्‍द हों:

भविष्‍यवाणी


ऐसा प्रश्न तैयार कीजिए जिसका उत्‍तर निम्‍नलिखित शब्‍द हों:

झमाझम बारिश


ऐसा प्रश्न तैयार कीजिए जिसका उत्‍तर निम्‍नलिखित शब्‍द हों:

खुशहाली


ऐसा प्रश्न तैयार कीजिए जिसका उत्‍तर निम्‍नलिखित शब्‍द हों:

गंधक


‘मानवता ही सच्चा धर्म है’ पर अपने विचार लिखिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×