Advertisements
Advertisements
Question
धन्यवाद, मंजिल, थकावट, अमर, व्यथा, प्रसाद शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करके कक्षा में बताने के लिए प्रोत्साहित करें।
Activity
Solution
- धन्यवाद → वाक्य: राहुल ने पुस्तक देने पर अपने मित्र को धन्यवाद कहा।
- मंजिल → वाक्य: कठिन परिश्रम से ही मंजिल पाई जा सकती है।
- थकावट → वाक्य: पूरे दिन खेलकर रवि को थकावट महसूस होने लगी।
- अमर → वाक्य: भगत सिंह जैसे वीर देशभक्त अमर हैं।
- व्यथा → वाक्य: गरीब किसान ने अपनी व्यथा गाँव के मुखिया से कही।
- प्रसाद → वाक्य: मंदिर में भगवान का प्रसाद सबको बाँटा गया।
जब भी कोई मदद करे, उसे धन्यवाद ज़रूर कहना चाहिए। विद्यार्थियों, को अपनी मंजिल को पाने के लिए हमेशा मेहनत करनी चाहिए। शरीर को आराम देना भी ज़रूरी होता है, खासकर जब थकावट हो। अच्छे कर्म ही हमें अमर बनाते हैं। जब किसी को दुख हो, तो उसकी व्यथा समझने की कोशिश करो। हमें प्रसाद को श्रद्धा से ग्रहण करना चाहिए।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?