Advertisements
Advertisements
Question
दिनेश की माँ मशीन चलाते-चलाते बोलीं, “बेटा, कहाँ जा रहे हो?”
तुमने इस मशीन को कहाँ-कहाँ देखा है?
Solution
मैंने इस मशीन को अपने घर में और पड़ोस के घरों में देखा है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
दिनेश की माँ मशीन चलाते-चलाते बोलीं, “बेटा, कहाँ जा रहे हो?”
दिनेश की माँ कौन-सी मशीन चला रही होंगी?
दिनेश ने सारी सीताफल की बेल छान मारी।
दिनेश क्या खोज रहा था?
दिनेश ने सारी सीताफल की बेल छान मारी।
दिनेश को कैसे पता चला होगा कि क्यारी में वही चीज़ गिरी है?
दिनेश अच्छी तरह जानता था कि गेंद दीपक की नहीं है।
दिनेश को यह बात कैसे पता चली कि गेंद दीपक की हो ही नहीं सकती?
दिनेश अच्छी तरह जानता था कि गेंद दीपक की नहीं है।
दीपक बार-बार गेंद को अपनी क्यों बता रहा होगा?
दीपक ने गेंद को अपना बताने के लिए उसके बारे में कौन-कौन सी बातें बनाईं?
मान लो तुम्हारा कोई खिलौना घर में ही कहीं खो गया है। तुमने अपने साथियों को घर पर बुलाया है ताकि सब मिलकर उसे खोज लें। तुम अपने खिलौने की पहचान के लिए अपने साथियों को कौन-कौन सी बातें बताओगी? लिखो।
________________________ ________________________ ________________________ |
चिक सरकंडे से भी बनती है और तीलियों से भी।
सरकंडे से और क्या-क्या बनता है? अपने आसपास पता करो और लिखो।
मान लो तुम्हें अपने स्कूल में एक क्लब बनाना है जो स्कूल में खेल-कूद के कार्यक्रमों की तैयारी करेगा।
- इस क्लब में शामिल होने और इसको चलाने आदि के बारे में नियम सोचकर लिखो।
- इस क्लब को अच्छी तरह चलाने के लिए नियमों की ज़रूरत है या नहीं? अपने जवाब का कारण भी बताओ।
एक ही सब्ज़ी या फल के नाम अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग होते हैं। नीचे ऐसे कुछ नाम दिए गए हैं।
सीताफल | कांदा | बटाटा | अमरुद | तोरी | शरीफ़ा |
काशीफल | बैंगन | नेनुआ | तरबूज | कुम्हड़ा | घीया |
बाकी नामों का इस्तेमाल किन-किन स्थानों पर होता है? पता करो।