English

दोनों बिल्लियों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी? - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

Question

दोनों बिल्लियों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?

One Line Answer

Solution

दोनों बिल्लियों के बीच झगड़े की जड़ एक रोटी थी। दोनों उस पर अपना-अपना अधिकार बताकर आपस में झगड़ती है।|

shaalaa.com
बंदर-बॉंट
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 7: बंदर-बॉंट - बंदर-बॉंट [Page 59]

APPEARS IN

NCERT Hindi - Rimjhim Class 3
Chapter 7 बंदर-बॉंट
बंदर-बॉंट | Q 1. 1. | Page 59

RELATED QUESTIONS

जब तुम किसी से झगड़ते हो तो तुम्हारा फ़ैसला कौन करवाता है?


लेह में लोग एक-दूसरे से मिलने पर एक-दूसरे को जूले कहते हैं।

मिलने पर दोनों बिल्लियाँ एक-दूसरे को नमस्ते कहती हैं।

तुम इन लोगों से मिलने पर क्या कहती हो?

• तुम्हारी सहेली/दोस्त
• तुम्हारे शिक्षक
• तुम्हारी दादी/नानी
• तुम्हारे बड़े भाई/बहन


अब पता लगाओ तुम्हारे साथी कक्षा में कितने अलग-अलग तरीकों से नमस्ते कहते हैं?


अगर बंदर बीच में नहीं आता तो तुम्हारी राय में रोटी किस बिल्ली को मिलनी चाहिए थी?


बंदर ने बिल्लियों से यह सवाल क्यों पूछा होगा कि उन्होंने रोटी

• एक आँख से देखी थी या दोनों आँखों से?
• एक टाँग से झपटी थी या दोनों टाँगों से?


बंदर ने रोटी बराबर बाँटने के लिए तराज़ू का इस्तेमाल किया। तराज़ू का इस्तेमाल चीज़ों को तोलने के लिए करते हैं। नीचे दी गई चीज़ों में से किन चीज़ों को तोलकर खरीदा जाता है?


तोलते वक्त एक पलड़े में तोली जाने वाली चीज़ रखी जाती है और दूसरे में तोलने के लिए बाट। बाट किस धातु या चीज़ का बना होता है?


बाट तोली जाने वाली चीज़ का वज़न बताता है। वज़न किलोग्राम या ग्राम में बताया जाता है। पता करो बाज़ार में कितने किलोग्राम या ग्राम के बट्टे मिलते हैं। (फलवाले, सब्ज़ीवाले या परचून की दुकान से पता कर सकते हो।)

______  ______  ______  ______  ______


बिल्लियों को रोटी की महक आ रही थी।

तुम्हें किन-किन चीज़ों के पकने की महक अच्छी लगती है?


और किन-किन चीज़ों की महक आती है जो खाने से जुड़ी नहीं हैं। जैसे – साबुन की सुगंध, जूते की पॉलिश की गंध आदि।

______  ______  ______  ______  ______


मुझे महक रोटी की आती।

इस वाक्य को इस तरह भी लिख सकते हैं –

मुझे रोटी की महक आती।

तुम भी इसी तरह नीचे दिए वाक्य के शब्दों को आगे-पीछे करके लिखो

उसी खोज में मैं भी निकली।

मैं भी ____________


मुझे महक रोटी की आती।

इस वाक्य को इस तरह भी लिख सकते हैं –

मुझे रोटी की महक आती।

तुम भी इसी तरह नीचे दिए वाक्य के शब्दों को आगे-पीछे करके लिखो

रखी मेज़ पर है वो रोटी।

वो रोटी ____________


मुझे महक रोटी की आती।

इस वाक्य को इस तरह भी लिख सकते हैं –

मुझे रोटी की महक आती।

तुम भी इसी तरह नीचे दिए वाक्य के शब्दों को आगे-पीछे करके लिखो

जो पहले देखे हक उसका है रोटी पर।

_______________________


अगले दिन दोनों बिल्लियों को एक तरबूज़ मिला। दोनों सोचने लगीं, इस तरबूज़ को कैसे बाँटा जाए कि तभी फिर से बंदर आ गया। आगे क्या हुआ होगा?


कट्टो बिल्ली बगीचे में अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी। इतने में बंदर ने उसकी तस्वीर खींच ली। तस्वीर देखकर बताओ इनमें से कट्टो बिल्ली कौन-सी है?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×