Advertisements
Advertisements
Question
एक बर्तन में 4 ली 500 मिली दही है। 25 मिली धारिता वाले कितने गिलासों में इसे भरा जा सकता है?
Solution
बर्तन में दही की मात्रा = 4 ली 500 मिली = 4500 मिली
1 गिलास धारिता = 25 मिली
4500 मिली दही भरने लगे गिलासो की संख्या = 4500 ÷ 25
180
`25")"overline4500`
-25
200
-200
0
अतः 25 मिली धारिता वाले 180 गिलासों में इससे भारा जा सकता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
एक करोड़ लिखने की कोशिश करो। बहुत सारे शून्यों में उलझ मत जाना!
1 मिलियन = ______सौ हज़ार
1 करोड़ = ______ मिलियन
1 मिलियन = ______ लाख
एक चुनाव में, सफल प्रत्याशी ने 5,77,500 मत प्राप्त किए, जबकि उसके निकटतम प्रतिद्वंदी ने 3,48,700 मत प्राप्त किए। सफल प्रत्याशी ने चुनाव कितने मतों से जीता?
एक व्यापारी के पास ₹ 78,592 थे। उसने 40 रेडियो खरीदने का ऑर्डर दिया तथा प्रत्येक रेडियो का मूल्य ₹ 1200 था। इस खरीदारी के बाद उसके पास कितनी धनराशि शेष रह जाएगी?
एक कमीज़ सीने के लिए 2 मी 15 सेमी कपड़े की आवश्यकता है।40 मी कपड़े में से कितनी कमींज़ें सी जा सकती हैं और कितना कपड़ा शेष बच जाएगा?
एक स्कूल और किसी विद्यार्थी के घर के बीच की दूरी 1 किमी 875 मी है। प्रत्येक दिन यह दूरी दो बार तय की जाती है। 6 दिन में उस विद्यार्थी द्वारा तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए?
5 अंकों की सबसे छोटी संख्या के विभिन्न अभाज्य गुणनखंडों की संख्या है -
अंक 6, 7, 0 तथा 9 को केवल एक-एक बार प्रयोग कर चार अंकों वाली सबसे बड़ी संख्या होगी 9760