Advertisements
Advertisements
Question
एक चुम्बकीय द्विध्रुव दो चुम्बकीय-क्षेत्रों के प्रभाव में है। ये क्षेत्र एक-दूसरे से 60° का कोण बनाते हैं और उनमें से एक क्षेत्र का परिमाण 12 x 10-2 T है। यदि द्विध्रुव स्थायी सन्तुलन में इस क्षेत्र से 15° का कोण बनाए, तो दूसरे क्षेत्र का परिमाण क्या होगा ?
Solution
दिया है, B1 = 1.2 × 10-2 T, B2 = ?
∵ द्विध्रुव एक क्षेत्र से 15° का कोण बनाता है; अतः दूसरे क्षेत्र से 45° का कोण बनाएगा।
सन्तुलन की स्थिति में दोनों के कारण द्विध्रुव पर कार्यरत बल -युग्म के आघूर्ण परस्पर सन्तुलित हो जाएँगे।
∴ MB1 sin 15° = MB2 sin 45°
`=> "B"_2 = ("B"_1 sin 15°)/(sin 45°)`
`= (1.2 xx 10^-2 xx 0.2588)/0.707`
= 4.39 × 10-3 T
= 4.4 × 10-3 T
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
चुंबकीय आघूर्ण M = 0.32 JT-1 वाला एक छोटा छड़ चुंबक, 0.15 T के एकसमान बाह्य चुंबकीय क्षेत्र में रखा है। यदि यह छड़ क्षेत्र के तल में घूमने के लिए स्वतंत्र हो तो क्षेत्र के किस विन्यास में यह
- स्थायी संतुलन और
- अस्थायी संतुलन में होगा?
प्रत्येक स्थिति में चुंबक की स्थितिज ऊर्जा का मान बताइए।
यदि परिनालिका ऊर्ध्वाधर दिशा के परितः घूमने के लिए स्वतंत्र हो और इस पर क्षैतिज दिशा में एक 0.25 T का एकसमान चुंबकीय क्षेत्र लगाया जाए, तो इस परिनालिका पर लगने वाले बल आघूर्ण का परिमाण उस समय क्या होगा, जब इसकी अक्ष आरोपित क्षेत्र की दिशा से 30° का कोण बना रही हो?