Advertisements
Advertisements
Question
एक जल की ठंडी बोतल रेफ्रिजरेटर से निकालिए और इसे मेज पर रखिए। कुछ समय पश्चात् आप इसके चारों ओर जल की छोटी-छोटी बूँदे देखेंगे। कारण बताओ?
Solution
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठंडी बोतल के पास जलवाष्प से टकराता है ठंडा हो जाता है और पानी की बूँदों में संघनन हो जाता है। इन पानी की बूँदों को इकट्ठा करके बोतल के आसपास पानी का एक पोखर बन जाता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
उस तत्व की पहचान करें जो जलीय चक्र का भाग नहीं हैं।
जलवाष्प को जल में परिवर्तित करने के प्रक्रम को _______ कहते हैं।
नीचे लिखे में से क्या यह वाष्पन अथवा संघनन के कारण से है।
सर्दियों में प्रात:काल कोहरे का दिखना।
जल के जलवाष्प में परिवर्तन की प्रक्रिया वाष्पन कहलाती है।
मान लीजिए कि आप अपनी स्कूल यूनिफार्म को वर्षा वाले दिन शीघ्र सुखाना चाहते हैं। क्या इसे किसी अँगीठी या हीटर के पास फैलाने पर इस कार्य में सहायता मिलेगी? यदि हाँ, तो कैसे?
बादल कैसे बनते हैं?
प्रकृति में चल रहे जल चक्र में निम्नलिखित में से कौन-सी एक क्रिया सम्मिलित नहीं है?
बंजर शैल पर लाइकेन की वृद्धि के बाद किसकी वृद्धि होती है?
जलीय पर्यावरण में विशेष तापक्रम परिवर्तन प्रभावित कर सकता है -
समुद्र तट के निकट लोग पतंग उड़ाना क्यों पसंद करते हैं?