Advertisements
Advertisements
Question
एक मेंढक 0 से शुरू करके एक छलांग में 3 कदम कूदता है।
अगर वह 27 पर है तो अब तक वह कितने कदम कूदा?
उसने लगाईं 27 ÷ 3 = ______ कूदें।
Numerical
Solution
उसने 27 ÷ 3 = 9 कूदें लगाई है।
shaalaa.com
पहाड़े और बँटवारे
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
क्या तुम्हारे दोस्तों ने इसे अलग - अलग तरीकों से बनाया है?
अगर वह 42 पर है तो उसने ______ कूदें लगाई है।
उसे 55 पर जाने के लिए ______ कूदें चाहिए।
66 ÷ 6 =
फिर उसने तीसरी माला के लिए सीपियाँ निकल ली।
अब उसके पास ______ सीपियाँ बचीं।
गंगू ईद के लिए मिठाइयाँ बना रहा है। उसने एक थाली 80 लड्डुओं की तैयार की है।
क्या 23 छोटे डिब्बे पैक करने के लिए थाली के लड्डू पुरे होंगे?
और कितने लड्डुओं की जरुरत पड़ेगी?
तुम्हें 72 टमाटर बराबर - बराबर तीन टोकरियों में रखने हैं। हर टोकरी में कितने टमाटर होंगे?
`4")"overline( 72 " ")`
232 ÷ 2