Advertisements
Advertisements
Question
एक पेय जल का नमूना क्लोरोफॉर्म (CHCl3) से कैंसरजन्य समझे जाने की सीमा तक बहुत अधिक संदूषित है। इसमें संदूषण की सीमा 15 ppm (द्रव्यमान में) है –
- इसे द्रव्यमान प्रतिशत में व्यक्त कीजिए।
- जल के नमूने में क्लोरोफॉर्म की मोललता ज्ञात कीजिए।
Solution
15 ppm CHCl3 का तात्पर्य है की 106 g H2O में 15 g CHCl3 उपस्तिथ है।
(i) ∴ द्रव्यमान प्रतिशत = `15/10^6 xx 100 = 1.5 xx 10^-4`
(ii) क्लोरोफॉर्म का मोलर द्रव्यमान (CHCl3) = 1 × 12 + 1 × 1 + 3 × 35.5
= 119.5 g mol−1
अब, प्रश्न के अनुसार,
15 g क्लोरोफॉर्म में 106 g विलयन मौजूद है।
यानी, (106 − 15) ≈ 106 g जल में 15 g क्लोरोफॉर्म मौजूद है।
∴ मोललता (m) = `(15/119.5)/10^6 xx 1000 = 1.25 xx 10^-4 "m"`
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
यदि 22 g बेन्जीन में 122 g कार्बन टेट्राक्लोराइड घुली हो तो बेन्जीन एवं कार्बन टेट्राक्लोराइड के द्रव्यमान प्रतिशत की गणना कीजिए।
एक विलयन में बेन्जीन का 30 द्रव्यमान % कार्बन टेट्राक्लोराइड में घुला हुआ हो तो बेन्जीन के मोल-अंश की गणना कीजिए।
यूरिया (NH2CONH2) के 0.25 मोलर, 2.5 kg जलीय विलयन को बनने के लिए आवश्यक यूरिया के द्रव्यमान की गणना कीजिए।
निम्न पद को परिभाषित कीजिए –
मोल-अंश
निम्न पद को परिभाषित कीजिए –
मोललता
निम्न पद को परिभाषित कीजिए –
मोलरता
निम्न पद को परिभाषित कीजिए –
द्रव्यमान प्रतिशत
यदि 1 g मिश्रण में Na2CO3 एवं NaHCO3 के मोलों की संख्या समान हो तो इस मिश्रण से पूर्णतः क्रिया करने के लिए 0.1 M HCl के कितने mL की आवश्यकता होगी?
जब 6.5 g ऐस्पिरीन (C9H8O4) को 450 g ऐसीटोनाइट्राइल (CH3CN) में घोला जाए तो ऐस्पिरीन का ऐसीटोनाइट्राइल में भार प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
किसी विलयन की सांद्रता को व्यक्त करने के लिए निम्नलिखित पद को परिभाषित कीजिए। इसमें कौन-सा तरीका ताप पर निर्भर नहीं करता है तथा क्यों?
V/V (आयतन प्रतिशत)