Advertisements
Advertisements
Question
एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक बनने के लिए कौन - कौन सी सक्षमताएँ आवश्यक होती है?
Solution
हमें अक्सर लगता है की बुद्धि, हीनता मनोग्रंथि, अनन्यता संकट, मानसिक बाधाओं, अभिवृति, दबाव, संप्रेषण बाधाओं के बारे में बात करने वाले या उसका निदान करने वाले मनोवैज्ञानिक होते है। यहां पर शैकिया और व्यावसायिक मनोवैज्ञानिक के अंतर स्पष्ट होने चाहिए। कुछ मनोवैज्ञानिक शोध के माध्यम से सैद्धांतिक निरूपणो की खोज करते है जबकि कुछ अन्य हमारे प्रतिदिन की क्रियाओ और व्यवहारों से संबंधित रहते है। यह जानना महत्वपूर्ण है की शोध कौशलों के आलावा वैज्ञानिक के लिए कौनसी सक्षम बताये है जो आवश्यक है। इसके अंतर्गत ज्ञान के वे क्षेत्र आते है जिसको शिक्षा और पशिक्षण पूरा करने के बाद व्यवसाय में आने से पूर्व किसी मनोवैज्ञानिक को जानना चाहिए। ये शिक्षको याद करने वाले शोध करने वाले सभी के लिए जरुरी है जो छात्रों से, व्यापार से, उद्योगों से और बृहत्तर समुदायों के साथ परामर्श की भूमिका में होते है।
एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक बनने के लिए आवश्यक है, उनको तीन क्षेणियो में बाटा जा सकता है।
पहला - सामान्य कौशल, दूसरा - प्रेक्षण कौशल, तीसरा - विशिष्ट कौशल है।