Advertisements
Advertisements
Question
एक ठेले में 350 ईंटें है। विनोद ने देखा की एक ईंट का वजन 2 किलोग्राम है। सभी ईंटों का वजन कितना होगा?
Solution
1 ईंट का वजन = 2 किलो
अत: 350 ईंटों का वजन = 2 किग्रा × 350 = 700 किग्रा।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
सूरजमुखी और गेंदे के फूल किस-किस तरीके से लगाए गए है?
18 = ______ × ______ इस तरह ______ कतार हुई और उस कतार में ______ पौधे।
18 = ______ × ______ इस तरह ______ कतारें हुई और उस कतार में ______ पौधे।
क्या तुम्हारे दोस्तों ने इसे अलग - अलग तरीकों से बनाया है?
66 ÷ 6 =
112 सीपियों से ध्रुव कुल मिलाकर कितनी मालाएँ बना सकता है?
गंगू के पास एक बड़ा डिब्बा भी है जिसमे वह 12 लड्डू पैक करता है। 60 लड्डू पैक करने के लिए उसे ऐसे कितने डिब्बों की जरुरत पड़ेगी?
रजिया को 500 रुपये के खुले चाहिए। उसे कितने नोट मिलेंगे अगर वह बदले में चाहे -
सभी 100 रुपये के नोट?
`5")"overline( 65 " ")`
232 ÷ 2
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
चीनी के 10 पैकेट है। सौरभ ने सभी पैकेटों के लिए 110 रूपए दिए है।
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
हरी, सीमा, चिंकू और लक्ष्मी गुवाहाटी जा रहे है। एक रेल के टिकट की कीमत 62 रुपये है।