Advertisements
Advertisements
Question
एक तत्व A वायु में सुनहरी ज्वाला से जलता है। यह अन्य तत्व B (परमाणु क्रमांक 17 ) से अभिक्रिया पर उत्पाद C देता है। उत्पाद C का जलीय विलयन विद्युत अपघटन पर यौगिक D देता है तथा हाइड्रोजन मुक्त करता है। A, B, C तथा D को पहचानिए तथा संबंधित अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण लिखिए।
Solution
सोडियम जब हवा में जलाया जाता है तो वह सुनहरी लौ के साथ जलता है इसलिए तत्व A सोडियम है। चूँकि तत्व B की परमाणु संख्या 17 है, इसलिए यह क्लोरीन है। जब सोडियम क्लोरीन से अभिक्रिया करता है तो सोडियम क्लोराइड बनाता है।
`2"Na" + "Cl"_2 -> 2"NaCl"`
जब सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन का विद्युत अपघटन किया जाता है तो यह हाइड्रोजन और क्लोरीन गैस तथा अन्य जलीय उत्पाद सोडियम हाइड्रॉक्साइड मुक्त करता है, अतः यौगिक D सोडियम हाइड्रॉक्साइड है।
`2"NaCl" + 2"H"_2"O" -> 2"NaOH" + "H"_2 + "Cl"_2`
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्न पद की परिभाषा दीजिएः
खनिज
निम्न पद की परिभाषा दीजिएः
अयस्क
निम्न पद की परिभाषा दीजिएः
गैंग
दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं।
जिंक, मैग्नीशियम एवं कॉपर के धात्विक ऑक्साइडों को निम्न धातुओं के साथ गर्म किया गयाः
धातु | जिंक | मैग्नीशियम | कॉपर |
जिंक ऑक्साइड | - | - | - |
मैग्नीशियम ऑक्साइड | - | - | - |
कॉपर ऑक्साइड | - | - | - |
किस स्थिति में विस्थापन अभिक्रिया घटित होगी?
दो धातुओं के नाम बताइए जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे तथा दो धातुएँ जो ऐसा नहीं कर सकती हैं।
किसी धातु M के विद्युत अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विद्युत अपघट्य किसे बनाएँगे?
कारण बताइएः
निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फ़ाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है।
जब ऐलुमिनियम पाउडर को MnO2 के साथ गरम किया जाता है तो निम्नलिखित अभिक्रया होती है -
3MnO2(s) + 4Al(s) → 3Mn(l) + 2AL2O3(I) + ऊष्मा
- क्या ऐलुमिनियम का अपचयन हो रहा है?
- क्या MnO2 का ऑक्सीकरण हो रहा है?
जिंक के अयस्क से इस धातु के निष्कर्षण के दौरान निम्नलिखित प्रक्रमों से संबंधित रासायनिक अभिक्रियाएँ दीजिए।
- जिंक अयस्क का भंजन
- जिंक अयस्क का निस्तापन