Advertisements
Advertisements
Question
एक याद की हुई कविता या गीत लिखो। तुमने उस कविता या गीत को सुनकर याद किया था या पढ़कर?
Answer in Brief
Solution
मैंने इस कविता को पढ़कर याद किया था
जाड़े के महीने में
धूप भी आंगन में, जब
उकड़ू बैठ जाती है
बदली इक छोटी
लेती है निगल
समूचा सूर्य
पेड़ दानव से टहलते हैं
सर्द हवाएं
तन को बेंधती
जंगल की ओर
सनसनाती गोली सी आवाज फिर
रेंगती - टेंगती भाग खड़ी होती है
कंपकंपाते सिमटे बदन
किटकिटाते दांत
टिमटिमाते दीये
थरथराती सांस
shaalaa.com
लोगों की सामाजिक असमानताओं के बारे में पता करना
Is there an error in this question or solution?