Advertisements
Advertisements
Question
फिराक गोरखपुरी की गजल में किस प्रकार की भावनाएँ और भाषा शैली का प्रयोग हुआ है? स्पष्ट कीजिए।
Explain
Solution
फ़िराक गोरखपुरी की ग़ज़ल में दर्द और पीड़ा से भरी भावनाओं का सुंदर वर्णन किया गया है। उन्होंने यह बताया है कि लोगों ने हमेशा उसे ताने मारे और उसकी किस्मत ने हमेशा उसे धोखा दिया। गोरखपुरी की रुबाइयाँ कला की दृष्टि से अत्यंत उत्कृष्ट हैं। उनकी भाषा सहज, सरल और प्रभावशाली है। उन्होंने भावनाओं के अनुरूप भाषा शैली का इस्तेमाल किया है। उर्दू शब्दावली के साथ-साथ शायर ने देशज संस्कृत के शब्दों का भी स्वाभाविक रूप से उपयोग किया है, जैसे कि "लोका", "पिनहाती", "पुते", "लावे" आदि, जो उनकी रुबाइयों को और भी प्रभावी बनाते हैं।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?
2021-2022 (April) Term 2 - Delhi Set 1