Advertisements
Advertisements
Question
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए:
'अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले' पाठ के लेखक की माँ की तरह आपकी माँ भी आपको कुछ हिदायतें देती होंगी, उन्हें अपने शब्दों में लिखिए और बताइए कि आप पर क्या प्रभाव पड़ा।
Solution
लेखक की माँ का मानना था कि सूरज डूबने के बाद पेड़ से फूल-पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए, क्योंकि पेड़ दुखी होते हैं और दीया-बत्ती के समय फूल तोड़ने पर वे बद्दुआ देते हैं। उनके विचार में दरिया को सलाम करने पर वह प्रसन्न होता है, और कबूतरों को इसलिए नहीं सताना चाहिए क्योंकि वे हजरत मुहम्मद के प्रिय हैं। लेखक की माँ हमेशा उन्हें इस तरह की हिदायतें देती थीं। मेरी माँ भी कुछ इसी तरह मुझे अच्छे काम करने की सलाह देती हैं, जैसे कि बड़ों का आदर करना, असहाय और जरूरतमंदों की मदद करना, और ईमानदारी तथा अच्छाई के मार्ग पर चलना।