Advertisements
Advertisements
Question
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए:
'काले मेघा पानी दे' संस्मरण के आधार पर बताइए कि जल के संदर्भ में लेखक को कौन-सी बात समझ में नहीं आती थी।
Short Answer
Solution
'काले मेघ पानी दे' संस्मरण में लेखक को यह बात समझ में नहीं आती कि जब पानी की इतनी कमी है, तो लोग घर में कठिनाई से संग्रहित किया हुआ पानी बाल्टी भर-भरकर 'इंदर सेना' पर क्यों फेंकते हैं। ऐसे अंधविश्वास देश को भारी क्षति पहुँचाते हैं। अगर यह सेना इंद्र महाराज से पानी दिलवा सकती है, तो अपने लिए क्यों नहीं माँग लेती और क्यों मुहल्ले भर का पानी नष्ट करती है? यह सब पाखंड और अंधविश्वास है। लेखक के अनुसार, ऐसे ही अंधविश्वासों के कारण हम अंग्रेजों से पिछड़ गए और गुलाम बन गए।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?