Advertisements
Advertisements
Question
गद्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न के उत्तर लगभग 60 शब्दों में लिखिए:
चाँद सिंह पर विजय पाते ही लुट्टन के जीवन में आए किन्हीं तीन परिवर्तनों का उल्लेख कीजिए।
Short Answer
Solution
चाँद सिंह पर विजय पाने के बाद लुट्टन के जीवन में तीन प्रमुख परिवर्तन आए:
- लुट्टन सिंह मेलों में घुटने तक लंबा चोला पहने, मतवाले हाथी की तरह झूमता हुआ घूमता था।
- दुकानदार उससे चुहलबाजी किया करते थे।
- वह रंगीन चश्मा लगाए, सीटी बजाता और खिलौने से खेलता हुआ राज दरबार में पहुँचता। राजा साहब उसका बहुत ध्यान रखते थे और अब किसी को भी उससे लड़ने की अनुमति नहीं देते थे।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?