Advertisements
Advertisements
Question
गद्य पाठ के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर 25-30 शब्दों में लिखिए:
'लखनवी अंदाज' पाठ का लेखक, डिब्बे में नवाब साहब की उपस्थिति से असहज क्यों हो गया?
Short Answer
Solution
'लखनवी अंदाज' पाठ में लेखक डिब्बे में नवाब साहब की उपस्थिति से असहज हो गया क्योंकि नवाब साहब का पहनावा, तौर-तरीके और शान-शौकत बहुत प्रभावशाली और अलग थे। भीड़ से बचकर एकांत में नई कहानी पर विचार करने और खिड़की से प्राकृतिक दृश्य देखने के उद्देश्य से लेखक ने अधिक किराया होने के बावजूद सेकंड क्लास का टिकट खरीदा। उन्होंने ट्रेन के जिस छोटे डिब्बे को निर्जन समझकर प्रवेश किया था, उसमें उनके अनुमान के विपरीत लखनऊ के एक सफेदपोश नवाब को पहले से ही एक बर्थ पर पालथी मारे बैठे देखा, जिससे लेखक असहज हो गए। वैसे भी, लेखक के मन में नवाबों के प्रति अच्छी धारणा नहीं थी।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?