Advertisements
Advertisements
Question
गरम जल युक्त एक काँच के पात्र को रेफ्रीजरेटर के फ्रीजर प्रभाग (ताप < 0°C) में रखा। यदि आप पात्र की अंतर्वस्तु के ताप का मापन कर सकें तो निम्नलिखित ग्राफ में से कौन-से समय के फलन के साथ ताप में परिवर्तन को सही निरूपित करता है?
Options
MCQ
Solution
गर्म जल को शून्य से कम तापमान पर रखने पर पहले तो धीरे धीरे जल का तापमान गिरते हुए शून्य पर पहुँचता है, शून्य पर तापमान पहुँचने के बाद तबतक तापमान नहीं गिरता है, जबतक कि पूरा जल बर्फ में नहीं परिवर्तित हो जाय। बर्फ जमने के बाद फिर तापमान धीरे धीरे कम होने लगता है।
अत: विकल्प (a) में दिया गया समय के फलन के साथ ताप में परिवर्तन का ग्राफ सही उत्तर है।
shaalaa.com
पदार्थ की अवस्था का परिवर्तन - पिघलना (सगंलन)
Is there an error in this question or solution?