Advertisements
Advertisements
Question
हम उन लोगों की मदद कैसे कर सकते हैं, जिन्हें दिखता नहीं है?
Solution
जिन्हें दिखता नहीं, हम उनकी मदद इस तरीकों से कर सकते हैं-
- बस में उनके लिए सीट देकर।
- सीढ़ी चढ़ने में मदद देकर।
- उनके लिए समाचार पढ़कर।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
सीमा के पापाउसकी नानीको अखबार ज़ोर-ज़ोर से पढ़कर सुनते हैं। तुम बड़ी उम्र वाले लोगों की कैसे मदद करते हो?
रवि भैया बिना देखे कई सारी बातें कैसे जान जाते हैं?
क्या तुम सोच सकते हो तुम्हें छड़ी की ज़रूरत कब पड़ सकती है?
क्या तुम्हारे परिवार में कोई ऐसा सदस्य है, जो देख, बोल या सुन नहीं सकता? क्या तुम किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हो? इनके काम में लीग कैसे मदद करते हैं?
समूह में एक बच्चा अपनी आँखो पर पट्टी बंधे। फिर बाकी बच्चे एक-एक करके चुपचाप उस बच्चे के पास आएँ। आँखें बंद किया बच्चा दूसरे पर हाथ फेरकर उसे पहचानने की कोशिश करे। ध्यान रहे आवाज़ न करे। क्यों?
कितने बच्चे छूकर किसी को पहचान पाए?
दोनों में से क्या ज़्यादा आसान था?
छू कर बताओ तुम्हारे मुँह में कितने दाँत हैं। कक्षा में किन बच्चों के सबसे ज़्यादा दाँत हैं?
आँखें बंद करके बैठो और सुनो। किस-किस की आवाज़ें सुनाई देती हैं? किन लोगों की आहट पहचान सकते हो?
केवल सूँघ कर क्या तुम किसी व्यक्ति को या किसी जानवर को पहचान सकते हो?