Advertisements
Advertisements
Question
पूरक पाठ्य-पुस्तक 'संचयन' पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 40 - 50 शब्दों में लिखिए:
'हरिहर काका' पाठ में हरिहर काका की तुलना मझधार में फँसी नाव पर सवार लोगों से किस आधार पर की गई है? स्पष्ट कीजिए।
Explain
Solution
'हरिहर काका' पाठ में हरिहर काका की तुलना मँझधार में फँसी नाव पर सवार लोगों से इसलिए की गई है क्योंकि वे अपनी संपत्ति के कारण अपने ही परिवार और समाज के बीच उलझ गए थे। उनका परिवार उनकी जमीन हड़पना चाहता था, जबकि गाँव के साधु-संत मंदिर के नाम पर उसे लेने की योजना बना रहे थे। इस संघर्ष में वे अकेले पड़ गए और किसी का भी सच्चा सहारा नहीं मिला। जैसे मँझधार में फँसी नाव न आगे बढ़ पाती है और न ही किनारे लग पाती है, वैसे ही हरिहर काका भी असमंजस और असहायता की स्थिति में फँसकर रह गए थे।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?