Advertisements
Advertisements
Question
इस साल एक और नए पेड़ से दोस्ती करो। अपने दोस्त पेड़ों को क्या तुमने साल भर में मौसम के साथ बदलते देखा है?
Solution
हाँ, मैंने देखा है कि कैसे पेड़ साल के अलग-अलग महीनों में अलग-अलग तरीकों से बदलते हैं। जैसे कभी पत्ते झड़ते हैं तो कभी फूल और फल लगते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
क्यों उनमें से किसी पेड़ पर फल लगते हैं? उन्हें कौन खाता है?
ललिता को लगता है कि उसके स्कूल की दीवार के साथ उगे हुए छोटे-छोटे पौधे और घास किसी ने लगाए नहीं हैं। क्या तुम भी किसी ऐसी जगह के बारे में जानते हो जहाँ घास, छोटे-छोटे पौधे और पेड़ अपने-आप ही उग गए हों?
तुम्हें याद है न, उस गाँव के बुज़ुर्गों की बातें?
अगर पेड़ और जानवर नहीं होंगे, तो क्या हम रहेंगे? इस बारे में कक्षा में चर्चा करो।
तुमने तीसरी कक्षा में जिस पेड़ से दोस्ती की थी, वह अब कैसा है?
किसी एक पेड़ के बारे में लिखो-
- क्या उस पर फूल आते हैं?
- फूल क्या साल भर रहते हैं?
- पत्तियाँ किस महीने में झड़ती हैं?
- क्या उस पर फल लगते हैं?
- फल किन-किन महीनों में लगते हैं?
- क्या तुमने कभी ये फल खाए हैं?
लोग शिकार क्यों करते हैं?
क्या तुम्हें पता है कि शिकार करने पर सजा होती है? शिकार करने पर सजा क्यों रखी गई है?
तुम्हारे इलाके में कौन-से पेड़ ज़्यादा पाए जाते हैं? दो के नाम बताओ।
अपने बड़ों से पता करो कि क्या इन पेड़ों की कोई खास बात है?