Advertisements
Advertisements
Question
जानकारी लिखो:
बेटी पर्व
Solution
बेटी पर्व अर्थात बेटियों के सम्मान का पर्व। समाज में बेटियों के प्रति नकारात्मक विचारों को खत्म करने का प्रयास ही बेटी पर्व है। आज भी समाज के शिक्षित अशिक्षित सभी वर्गों द्वारा बेटे व बेटियों में भेदभाव किया जाता है। बेटे की इच्छा रखनेवाले बेटियों को जन्म लेने से पूर्व ही मार देते हैं। यदि बेटी ने जन्म ले भी लिया तो मृत्यु तक उसके साथ भेदभाव चलता रहता है। कभी खान-पान की वस्तुओं में भेदभाव तो कभी खेल-खिलौनों में भेदभाव। कभी शिक्षा में भेदभाव तो कभी नौकरी-व्यवसाय में भेदभाव। इस तरह की कई समस्याओं का समाधान करने के लिए व समाज के लोगों में बेटा-बेटी के प्रति एक समान दृष्टिकोण विकसित करने का प्रयास ही बेटी पर्व है। भेदभाव का अंतर दूर करने, बेटियों को समानता का अधिकार देने व समाज को बेटियों की भूमिका के प्रति जागरूक करने के लिए ही बेटी पर्व मनाए जाने की बात कवि ने कही है।