Advertisements
Advertisements
Question
जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को जिस तरह काल खंडों में बाँटा है, उसमें क्या समस्याएँ हैं?
Answer in Brief
Solution
1817 में स्कॉटलैंड के अर्थशास्त्री और राजनीतिक दार्शनिक जेम्स मिल ने तीन खंडों में ‘ए हिस्ट्री ऑफ़ ब्रिटिश इंडिया’ (ब्रिटिश भारत का इतिहास) किताब लिखी। इस किताब में उन्होंने भारत के इतिहास को निम्नलिखित तीन काल खंडों में बाँटा था-
- हिंदू,
- मुसलिम,
- ब्रिटिश
समस्या- जेम्स मिल द्वारा भारत के इतिहास को इस प्रकार तीन खंडों में बाँटने से निम्नलिखित समस्याएँ थीं-
- यह विभाजन सांप्रदायिकता के आधार पर किया गया था।
- यह काल विभाजन औपनिवेशिक विचारधारा पर आधारित था।
- इस काल विभाजन का उद्देश्य भारतीयों को अलग-अलग पहचान देकर फूट डालना था।
shaalaa.com
तारीखों का महत्त्व
Is there an error in this question or solution?