Advertisements
Advertisements
Question
जहाँ बाँध बनता है, वहाँ के लोगों को क्या-क्या परेशानियाँ होती होंगी?
Solution
जहाँ बाँध बनता है वहाँ के लोगों को निम्नांकित परेशानियाँ होती होंगी
- वहाँ के लोगों के घर तथा खेत डूब जाते हैं।
- उनकी रोजी-रोटी के साधन खत्म हो जाते हैं।
- वहाँ के लोगों को विस्थापित हो जाना पड़ता है।
- अपना गाँव छोड़कर नये जगह पर फिर से घर बनाना तथा अन्य सारी व्यवस्थाएँ करनी होती है।
- या फिर गाँव छोड़ कर शहरों में जाना पड़ता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
क्या तुमने ऐसे बच्चों को देखा है जो पढ़ने के साथ काम पर भी जाते हैं?
क्या तुम हर रोज़ पक्षियों की आवाज़ें सुनते हो? कौन-कौन से?
तुम रोज़ ऐसी कौन-सी आवाज़ें सुनते हो, जो खेड़ी के लोग नहीं सुनते होंगे?
क्या तुमने सन्नाटा महसूस किया है? कब और कहाँ?
जात्र्या के गाँव के कई लोगों को अपने जंगल-ज़मीन छोड़ना मंजूर न था। ऐसा क्यों? न चाहते हुए भी उन्हें अपना गाँव छोड़ना ही पड़ा। सोचो क्यों?
जात्र्या के खेड़ी के परिवार में कितने लोग थे? जात्र्या जब अपने परिवार के बारे में सोचता तो उसके मन में कौन-कौन आता?
क्या तुमने ऐसे लोगों के बारे में सुना है, जो अपनी पुरानी जगह से हटना पसंद नहीं करते? उनकी कुछ बातें बताओ।
क्या तुम कोई ऐसी जगह जानते हो, जहाँ स्कूल है ही नहीं?
वे कहाँ से आए हैं? उन्हें यहाँ क्यों आना पड़ा?
उनकी पहली जगह कैसी थी? उसकी तुलना में नई जगह कैसी है?