Advertisements
Advertisements
Question
जल में चीनी तथा नींबू का रस मिलाकर शिकंजी बनाई जाती है। आप बर्फ़ डालकर इसे ठंडा करना चाहते हैं, इसके लिए शिकंजी में बर्फ़ चीनी घोलने से पहले डालेंगे या बाद में? किस प्रकरण में अधिक चीनी घोलना संभव होगा?
Short Note
Solution
किसी पदार्थ की घुलनशीलता तापमान पर निर्भर करती है। जैसे-जैसे तापमान कम होता है, वैसे-वैसे घुलनशीलता कम होती है। बर्फ़ को डालने से, नींबू पानी का तापमान कम हो जाता है और उसमें चीनी घोलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए चीनी घोलने के बाद बर्फ़ डालनी चाहिए।
shaalaa.com
पदार्थों का पृथक्करण
Is there an error in this question or solution?