Advertisements
Advertisements
Question
जलीय पोटैशियम आयोडाइड तथा जलीय लेड नाइट्रेट के मध्य द्विविस्थापन अभिक्रिया में लेड आयोडाइड का पीला अवक्षेप बनता है। इस प्रक्रिया को करते समय यदि लेड नाइट्रेट उपलब्ध न हो तो निम्नलिखित में से किसे लेड नाइट्रेट के स्थान पर प्रयुक्त किया जा सकता है?
Options
लेड सल्फेट (अविलेय)
लेड ऐसीटेट
अमोनियम नाइट्रेट
पोटैशियम सल्फेट
Solution
लेड ऐसीटेट
स्पष्टीकरण -
लेड सल्फेट, पानी में अघुलनशील होने के कारण प्रतिक्रिया नहीं करेगा। हालाँकि, लेड एसीटेट का उपयोग किया जा सकता है क्योंकि यह प्रकृति में पानी में घुलनशील है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
\[\ce{{हाइड्रोजन} + {क्लोरीन} -> {हाइड्रोजन क्लोराइड}}\]
निम्न कथन को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उसको संतुलित कीजिए।
हाइड्रोजन सल्फ़ाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फ़र डाइऑक्साइड बनता है।
ठोस कैल्सियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तथा साथ में ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को चूने का बुझाना कहते हैं। कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड जल में घुलकर इसका विलयन बनाता है, जिसे चूने का पानी कहते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से कथन चूने के बुझाने तथा इसके विलयन बनने के लिए सत्य हैं?
- यह एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
- यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
- परिणामी विलयन की pH सात से अधिक होगी
- परिणामी विलयन की pH सात से कम होगी
जल का विद्युत अपघटन एक अपघटन अभिक्रिया हैजल के विद्युत अपघटन में मुक्त हुई हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस का मोलर अनुपात है ______।
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में x तथा y के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए -
`"Pb"("NO"_3)_2("aq") + 2"Kl"("aq") -> "Pbl"_2(x) + 2"KNO"_3("y")`
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपयाचक को पहचानिए।
`4"NH"_3 + 5"O"_2 -> 4"NO" + 6"H"_2"O"`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`2"Mg" + "O"_2 -> 2"MgO"`
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
समान मोलर सांद्रता में सोडियम कार्बोनेट, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर सोडियम क्लोराइड तथा सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट देता है।
जुगनू रात में क्यों चमकते हैं?