Advertisements
Advertisements
Question
जरा सोचो ...चर्चा करो
Short Answer
Solution
- यदि मैं बादल बन जाऊं, तो मैं सबसे पहले उन जगहों पर जाऊंगा जहां लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं। मैं उन सूखी जमीनों और खेतों पर बारिश करूंगा, ताकि पेड़-पौधे हरे-भरे हो सकें और किसान खुश हो सकें।
- फिर, मैं पहाड़ों और जंगलों में जाऊंगा, जहाँ नदियों और झरनों को भरने के लिए पानी गिराऊंगा। इसके बाद, मैं शहरों में जाऊंगा, लेकिन वहाँ बहुत ज्यादा बारिश नहीं करूंगा, ताकि बाढ़ न आए।
अगर मुझे थोड़े मजेदार कुछ करना रहा तो में ऐसा कुछ कर सकता हूँ....
- अगर मैं बादल बन जाऊं, तो सबसे पहले मैं स्कूल के ऊपर जाकर ज़ोरदार बारिश करूंगा, ताकि छुट्टी हो जाए और बच्चे खुशी से नाचने लगें!
- फिर, मैं किसी बड़े क्रिकेट मैच के दौरान ग्राउंड के ऊपर पहुँच जाऊँगा और जैसे ही टीम जिसे मैं सपोर्ट नहीं कर रहा हारने लगे, हल्की-सी बारिश कर दूँगा ताकि मैच रुक जाए!
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?