Advertisements
Advertisements
Question
जुबैदा ने चित्रर में दर्शाए अनुसार एक सेल होल्डर बनाया तथा इसे एक स्विच एक बल्ब से जोड़कर कोई विद्युत परिपथ बनाया। जब उसने स्विच को 'ऑन' की स्थिति में किया, तो बल्ब दीप्त नहीं हुआ। परिपथ में संभावित दोष को पहचानने में जुबैदा की सहायता कीजिए।
Solution
- कई कारणों में से एक यह कारण हो सकता है कि जो रबड़ बैंड दोनों सेल को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया है अगर सेल एक दूसरे के ठीक से संपर्क में नहीं होंगे, तो सर्किट पूरा नहीं होगा और उसमें करंट नहीं बहेगा।
- इसलिए बल्ब नहीं जलेगा। सेल को सही सीरीज में जोड़ना जरूरी है। पहले सेल के पॉजिटिव टर्मिनल को दूसरे सेल के नेगेटिव टर्मिनल से जोड़ा जाना चाहिए।
- स्विच ठीक से बंद होना चाहिए और बल्ब फ्यूज नहीं होना चाहिए। अगर जुबैदा इन्हें चेक कर ले, तो बल्ब जरूर जलेगा।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
विद्युत परिपथों के निम्नलिखित अवयवों को निरूपित करने वाले प्रतिक अपनी नोटबुक पर खींचिए: संयोजक तार, स्विच 'ऑफ' की स्थिति में, विद्युत बल्ब, विद्युत सेल, स्विच 'ऑन' की स्थिति में तथा बैटरी।
चित्र में चार सेल दिखाए गए हैं। रेखाएँ खींचकर यह निर्दिष्ट कीजिए कि चार सेलों के टर्मिनलों को तारों द्वारा संयोजित करके आप बैटरी कैसे बनाएँगे?
चित्र में दर्शाए गए परिपथ में बल्ब दीप्त नहीं हो पा रहा है। क्या आप इसका कारण पता लगा सकते हैं? परिपथ में आवश्यक परिवर्तन करके बल्ब को प्रदीप्त कीजिए।
दो या अधिक विद्युत् सेलों के संयोजन को ______ कहते हैं।
जब किसी विद्युत् हीटर के स्विच को ‘ऑन’ करते है, तो इसका ______ रक्त तप्त (लाल) हो जाता है।
विद्युत धारा के तापीय प्रभाव पर आधारित सुरक्षा युक्ति को ______ कहते हैं।
जब किसी फ्यूज में से किसी निश्चित सीमा से अधिक विद्युत् धारा प्रवहित होती है, तो वह पिघलकर टूट जाता है।
चित्र में दर्शाए गए विद्युत परिपथ में जब स्विच 'ऑफ' की स्थिति में है, तो क्या कोई भी बल्ब दीप्त होगा?
चित्र में दर्शाए गए विद्युत परिपथ में जब स्विच को 'ऑन' की स्थिति में लाते हैं, तो बल्बों A, B तथा C के दीप्त होने का क्रम क्या होगा?
विद्युत साधित्रों की मरम्मत करने वाली किसी दुकान पर जाइए। दुकान के इलेक्ट्रीशियन से विविध प्रकार के फ़्यूज़ तथा MCBs दिखाने के लिए निवेदन कीजिए और उनसे यह समझने का प्रयास कीजिए कि ये कैसे कार्य करते हैं।