English

ज्वालामुखी का उदाहरण सहित वर्गीकरण कीजिए। - Geography [भूगोल]

Advertisements
Advertisements

Question

ज्वालामुखी का उदाहरण सहित वर्गीकरण कीजिए।

Answer in Brief

Solution

(अ) विस्फोट के अनुसार वर्गीकरण: ज्वालामुखी को विस्फोट के अनुसार निम्नलिखित दो प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है:

(१) केंद्रीय ज्वालामुखी:

  1. ज्वालामुखी उद्‌गार के समय शिलारस भूपृष्ठ के आंतरिक भागों में से एक नली जैसे मार्ग से बाहर निकलता है ।
  2. इस क्रिया में ज्वालामुखी से बाहर आए पदार्थ नली के मुख के पास फैल जाते हैं । इससे शंक्वाकार ज्वालामुखीय पर्वतों का निर्माण होता है ।
  3. जैसे-जापान में फ्युजीयामा, तंजानिया में किलीमानजारो पर्वत यह केंद्रीय ज्वालामुखी और उससे तैयार शंक्वाकार पर्वत के उदाहरण हैं ।

(२) भ्रंशीय ज्वालामुखी:

  1. ज्वालामुखी का उद्रेक होते समय लावा कई दरारों में से बाहर निकलता है, उसे भ्रंशीय ज्वालामुखी कहते है ।
  2. ज्वालामुखी उद्‌गार से बाहर निकलने वाला पदार्थ दरारों के दोनों ओरफैल जाता है ।
  3. ऐसे उद्गार से ज्वालामुखीय पठारों की निर्मिति होती है ।
  4. जैसे - भारत में दख्खन का पठार भी इसी पद्धति से तैयार हुआ है ।

(ब) उद्‌गार के समयावधिनुसार वर्गीकरण: ज्वालामुखी को विस्फोट की अवधि के अनुसार तीन प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है:

  1. सक्रिय ज्वालामुखी: वर्तमान में बार-बार उद्‌गार होता है, वे सक्रिय ज्वालामुखी कहलाते हैं ।
    जैसे - जापान का पफ्युजीयामा तथा भूमध्य सागर स्थित स्ट्राम्बोली ।
  2. प्रसुप्त/निद्रिस्त ज्वालामुखी: कुछ समय के लिए शांत और फिर कभी अचानक जागृत ऐसे ज्वालामुखी को. प्रसुप्त/निद्रिस्त ज्वालामुखी कहते हैं।
    जैसे - इटली स्थित वेसवियस, अलास्कास्थित काटमाई, भारत का बैरन दूवीप ।
  3. मृत ज्वालामुखी: जिसमें से दीर्घकाल उद्गार नहीं हुआ तथा भविष्य में ऐसा उद्गार होने की संभावना नहीं, ऐसे ज्वालामुखी को मृत या शांत ज्वालामुखी कहते हैं ।
    जैसे - तंजानिया स्थित किलीमांनजारो।
shaalaa.com
ज्वालामुखी
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 2: आंतरिक हलचलें - स्वाध्याय [Page 20]

APPEARS IN

Balbharati Geography (Social Science) [Hindi] 9 Standard Maharashtra State Board
Chapter 2 आंतरिक हलचलें
स्वाध्याय | Q ६. (ऊ) | Page 20
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×