English

कैलाश की आय का 85% खर्चा होता था। उनकी आय 36% बढ़ी तो उनका खर्च पहले के खर्च से 40% बढ़ गया। अब उसकी बचत का प्रतिशत ज्ञात कीजिए। - Mathematics 1 - Algebra [गणित १ - बीजगणित]

Advertisements
Advertisements

Question

कैलाश की आय का 85% खर्चा होता था। उनकी आय 36% बढ़ी तो उनका खर्च पहले के खर्च से 40% बढ़ गया। अब उसकी बचत का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

Sum

Solution

मानो कि, आय 100 रुपये

व्यय = 85% 100 रुपये = `(85)/(100) xx 100` = 85 रुपये

नया वेतन पिछले वेतन की तुलना में 36% अधिक है

तो, नया वेतन = 100 + `36/100 xx 100` = 136 रुपये

नए खर्च में पहले के खर्चों का 40% वृद्धि हुई।

नया व्यय = `(85 + 40/100 xx 100) xx 85`

= 85 + 34 = Rs. 119

बचत = नया वेतन - नया व्यय

= 136 रुपये - 119 रुपये = 17 रुपये

% बचत का प्रतिशत = `17/136 xx 100` = 12.5%

shaalaa.com
बचत तथा निवेश
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 6: आर्थिक नियोजन - प्रकीर्ण प्रश्नसंग्रह 6 [Page 107]

APPEARS IN

Balbharati Algebra (Mathematics 1) [Hindi] 9 Standard Maharashtra State Board
Chapter 6 आर्थिक नियोजन
प्रकीर्ण प्रश्नसंग्रह 6 | Q (6) | Page 107

RELATED QUESTIONS

अलका प्रतिमाह भेजी जाने वाली राशि में से 90% राशि खर्च करती है और प्रतिमाह 120 रुपयों की बचत करती है तो उसे भेजी जाने वाली राशि ज्ञात कीजिए।


सुमित ने 50,000 रुपये पूँजी लगाकर खाद्य व्यंजनों का व्यवसाय शुरू किया। उसमें से उसे पहले साल 20% हानि हुई। शेष पूँजी में से दूसरे साल उसने मिठाई का व्यवसाय शुरू किया उसमें उसे 5% लाभ हुआ तो मूल पूँजी पर उसे कितने प्रतिशत हानि या लाभ हुआ?


निखिल ने अपने मासिक आय में से 5% बच्चों की शिक्षा के लिए खर्च किए, 14% हिस्सा शेअर्स में निवेश किया, 3% हिस्सा बैंक में जमा किया और 40% हिस्सा दैनिक खर्चा करने हेतु इस्तेमाल किया। निवेश और व्यय घटाने पर उसके पास 19,000 रुपये शेष रह गए तो उसकी मासिक आय ज्ञात कीजिए।


सय्यदभाई ने अपनी कुल आय में से 40,000 रुपये 8% चक्रवृद्‌धि व्याज दर से 2 सालों के लिए बैंक में निवेश किए। श्री फर्नांडीस ने 1,20,000 रुपये म्युच्युअल फंड में 2 सालों के लिए निवेश किए। 2 सालों बाद श्री फर्नांडीस को 1,92,000 रुपये प्राप्त हुए तो सय्यदभाई तथा श्री फर्नांडीस इनमें से किसका निवेश अधिक लाभदायी होगा?


समीरा ने अपनी कुल आय राशि में से 3% आय सामाजिक कार्य के लिए दिए और 90% आय खर्च किए। उसके पास 1750 रुपये शेष रह गए तो उसकी मासिक आय ज्ञात कीजिए।


श्री शेखर अपनी आय का 60% खर्च करते हैं। शेष आय में से 300 रुपये अनाथालय को दान देते हैं। उसके पश्चात इनके पास 3,200 रुपये शेष रहते हैं तो उनकी आय ज्ञात कीजिए।


श्री हीरालाल ने 2,15,000 रुपयों का निवेश म्युच्युअल फंड में किया। उसके 2 वर्ष बाद उन्हें 3,05,000 रुपये प्राप्त हुए। श्री रमणिकलाल ने 1,40,000 रुपये 8% की चक्रवृद्‌धि ब्याज कि दर से 2 वर्षों के लिए बैंक में निवेश किया तो प्रत्येक को कितने प्रतिशत लाभ हुआ? किसका निवेश अधिक लाभदायक था?


एक बचत खाते में वर्ष के आरंभ में 24,000 रुपये थे। उसमें 56,000 रुपये और जमा करके कुल रकम 7.5% चक्रवृद्‌धि ब्याज की दर से बैंक में निवेश किए। 3 वर्ष बाद कुल कितनी राशि प्राप्त होगी?


श्री मनोहर ने अपनी आय का 20% हिस्सा अपने बड़े बेटे को और 30% हिस्सा अपने छोटे बेटे को दिया। शेष राशि का 10% रकम एक विद्यालय को दान दिया। उनके पास 1,80,000 रुपये शेष रह गए तो श्री मनोहर की आय ज्ञात कीजिए।


रमेश, सुरेश और प्रीति इन तीनों की वार्षिक आय 8,07,000 रुपये है। वे तीनों अपनी आय का क्रमशः 75%, 80% और 90% हिस्सा खर्च करते हैं। यदि उनकी बचत का अनुपात 16 : 17 : 12 हो तो प्रत्येक व्यक्ति की वार्षिक बचत ज्ञात कीजिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×