English

किरण ने कबाड़ीवाली को 919 रुपये दिए। जब उसने इस कबाड़ को बेचा तो दीनू से उसे नीचे दिखाए गए नोट और सिक्के मिले। अब तुम उस डायरी में लिखो। मालूम करो कि इस बार उसने क्या कमाया ? - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

Question

किरण ने कबाड़ीवाली को 919 रुपये दिए। जब उसने इस कबाड़ को बेचा तो दीनू से उसे नीचे दिखाए गए नोट और सिक्के मिले।

अब तुम उस डायरी में लिखो। 

मालूम करो कि इस बार उसने क्या कमाया ?

Answer in Brief

Solution

हम इसे इस प्रकार करते हैं:

100 रुपये के 5 नोट - 5 × 100 = 500 रुपये

50 रुपए का 1 नोट - 1 × 50 = 50 रुपए

10 रुपये के 18 नोट - 18 × 10 = 180 रुपये

20 रुपये के 9 नोट - 9 × 20 = 180 रुपये

5 रुपये के 28 सिक्के - 28 × 5 = 140

मुझे पैसा मिला = 500 रुपये + 50 रुपये + 180 रुपये + 180 रुपये + 140 रुपये = 1050 रुपये

मैंने पैसा कमाया = 1050 रुपये - 919 रुपये = 131 रुपये

shaalaa.com
कबाड़ीवाली
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 6: कबाड़ीवाली - कबाड़ीवाली [Page 68]

APPEARS IN

NCERT Math - Magic [Hindi] Class 4
Chapter 6 कबाड़ीवाली
कबाड़ीवाली | Q 18 | Page 68

RELATED QUESTIONS

तुम्हें गणित में सबसे आसान पाठ कौन सा लगता है ?


लोगों से पूछकर एक कप चाय की कीमत मालूम करो। 

  1. एक चाय की दुकान पर-
  2. होटल में-

हरिया और बाबू 300 रुपये में हाथ-ठेला खरीदना चाहते हैं। 

किसको अधिक पैसे लौटने पड़ेंगे - हरिया को या बाबू को ?


किरण 9 रिक्शों से रोज़ कितना कमा लेती है?


किरण एक सप्ताह में एक रिक्शे से कितना कमा लेती है?


अपने दिमाग में करें और उत्तर लिखें।

2 × 6 = ______ 4 × 80 = ______
20 × 6 = ______ 4 × 81 = ______
2 × 60 = ______ 9 × 25 = ______
3 × 42 = ______ 31 × 9 = ______

किरण ने कबाड़ीवालों से कुछ कबाड़ खरीदा। 

आज की कीमत देखने के लिए मूल्य सूची देखो। कबाड़ की कीमत मालूम करने में किरण की सहायता करो।

रेट लिस्ट
कबाड़ कीमत प्रति किलो
1. बेकार कागज़... 4/- रूपये
2. अखबार... 5/- रूपये
3. लोहा... 12/- रूपये
4. पीतल... 170/- रूपये
5. प्लास्टिक... 10/- रूपये

नीचे लिखी वस्तु की कीमत पता करो-

22 किलो प्लास्टिक


दीनू की रेट लिस्ट
कबाड़ कीमत प्रति किलो
अखबार 6 रुपये
लोहा 14 रुपये
पीतल 180 रुपये
प्लास्टिक 12 रुपये
बेकार कागज़ 4.50 रुपये

किरण 1 किलो लोहा 12 रुपये में खरीदती है लेकिन 14 रुपये में बेचती है। यदि किरण 32 किलो लोहा बेचे तो वह कितना पैसा कमाएगी?


पहले अंदाज़ा लगाओ फिर गणना करो -

142 × 5 =


पहले अंदाज़ा लगाओ फिर गणना करो -

2 × 175 = ?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×