Advertisements
Advertisements
Question
किस विधि द्वारा द्रवविरागी सॉल का रक्षण किया जा सकता है?
Options
विपरीत आवेश वाला सॉल मिलाकर
एक विद्युत् अपघट्य मिलाकर
द्रवरागी सॉल मिलाकर
उबालकर
Solution
द्रवरागी सॉल मिलाकर
स्पष्टीकरण -
द्रवरागी कोलॉइडी में द्रवविरागी कोलॉइडी की रक्षा करने का अनूठा गुण होता है। जब एक द्रवरागी सॉल को द्रवविरागी समाधान में जोड़ा जाता है, तो द्रवरागी कण द्रवविरागी कणों के चारों ओर एक परत से होते हैं और बाद वाले को इलेक्ट्रोलाइट्स से प्रोजेक्ट करते हैं। इस उद्देश्य के लिए उपयोग किए जाने वाले द्रवरागी कोलॉइडी को सुरक्षात्मक कोलॉइडी कहा जाता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
आप हार्डी-शुल्से नियम में संशोधन के लिए क्या सुझाव दे सकते हैं?
द्रवरागी एवं द्रवविरागी सॉल क्या होते हैं? प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए। द्रवविरोधी सॉल आसानी से स्कन्दित क्यों हो जाते हैं?
निम्न पदों (शब्दों) को समझाइए –
स्कदंन
निम्नलिखित वैद्युत् अपघट्यों में से AgI/Ag+ सॉल के लिए किसका स्कंदन मान अधिकतम होगा?
निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
- दो विपरीत आवेश वाले सॉलों को मिलाने से उनके आवेश उदासीन हो जाते हैं और कोलॉइड स्थायी हो जाता है।
- कोलॉइड कणों पर बराबर और एक जैसा आवेश कोलॉइडों को स्थायित्व प्रदान करता है।
- पायसों को बिना अस्थायी बनाए उनमें परिक्षिप्त द्रव की कोई भी मात्रा मिलाई जा सकती है।
- ब्राउनी गति सॉलों को स्थायित्व देती है।
निम्नलिखित में से कौन-से पदार्थ ऋ्रृण आवेशित इमल्शनों को अवक्षिपित कर सकते हैं?
- KCl
- ग्लूकोस
- यूरिया
- NaCl
साबुन को जल में विभिन्न सांद्रताओं में घोलने पर किस प्रकार के विलयन बनते हैं?
जब कोलॉइडी विलयन पर विद्युत् क्षेत्र अनुप्रयुक्त किया जाता है तो क्या होता है?
हार्डी-शुल्से नियम के आधार पर समझाइए कि फ़ॉस्फेेट की स्कंदन शक्ति क्लोराइड की अपेक्षा उच्च क्यों होती है?
कॉलम I में दिए गए मदों को कॉलम II में दिए गए परिक्षेपण के प्रकारों से सुमेलित कीजिए।
कॉलम I | कॉलम II |
(i) मक्खन | (a) द्रव का द्रव में परिक्षेपण |
(ii) प्यूमिस पत्थर | (b) ठोस का द्रव में परिक्षेपण |
(iii) दूध | (c) गैस का ठोस में परिक्षेपण |
(iv) पेन्ट | (d) द्रव का ठोस में परिक्षेपण |