Advertisements
Advertisements
Question
किसी एक पाठ के आधार पर टिप्पणी लिखो।
Short Note
Solution
ऐसे उतारी आरती" पाठ एक भावनात्मक, पारिवारिक और तकनीकी युग से जुड़ी प्रेरणादायक कहानी है। इस पाठ में प्रतीक नामक बालक की भावनाएँ बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत की गई हैं। वह अपनी दीदी के बिना रक्षाबंधन अधूरा मानता है और इसी कारण वह उदास होकर खाना तक नहीं खाता। लेकिन उसके माता-पिता उसकी भावनाओं को समझते हैं और उसे भावनात्मक सहारा देते हैं।
पाठ का सबसे सुंदर पहलू यह है कि तकनीक का उपयोग कर प्रतीक की दीदी ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से आरती उतारती हैं, जिससे प्रतीक का मन प्रसन्न हो जाता है। यह घटना यह दर्शाती है कि प्रेम और रिश्ते दूरियों से नहीं बंधते, यदि भावना सच्ची हो तो तकनीक भी हमें जोड़ सकती है।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?