English

किसी गैल्वेनोमीटर की कुंडली का प्रतिरोध 15 Ω है। 4 mA की विद्युत धारा प्रवाहित होने पर यह पूर्णस्केल विक्षेप दर्शाता है। आप इस गैल्वेनोमीटर को 0 से 6 A परास वाले अमीटर में कैसे रूपान्तरित करेंगे? - Physics (भौतिक विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

Question

किसी गैल्वेनोमीटर की कुंडली का प्रतिरोध 15 Ω है। 4 mA की विद्युत धारा प्रवाहित होने पर यह पूर्णस्केल विक्षेप दर्शाता है। आप इस गैल्वेनोमीटर को 0 से 6 A परास वाले अमीटर में कैसे रूपान्तरित करेंगे?

Numerical

Solution

दिया है, G = 15 Ω, ig = 4 mA = 4.0 x 10-3 A, i = 6 A

गैल्वेनोमीटर को 0-1 ऐम्पियर धारा परास वाले अमीटर में बदलने के लिए इसके पाश्र्वक्रम में एक सूक्ष्म प्रतिरोध S (शण्ट) जोड़ना होगा, जहाँ

`("i" - "i"_"g") xx "S" = "i"_"g" xx "G"`

S = `("i"_"g" xx "G")/("i" - "i"_"g") = (4.0 xx 10^-3 xx 15)/(6 - 4.0 xx 10^-3) = (60 xx 10^-3)/(6.00 - 0.004)`

`= (60 xx 10^-3)/5.996 = 0.01  Omega  = 10 " m"  Omega`

अत: इसके समान्तर क्रम में 10 mΩ का प्रतिरोध जोड़ना होगा।

shaalaa.com
चल कुंडली गैल्वेनोमीटर
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 4: गतिमान आवेश और चुंबकत्व - अभ्यास [Page 172]

APPEARS IN

NCERT Physics [Hindi] Class 12
Chapter 4 गतिमान आवेश और चुंबकत्व
अभ्यास | Q 4.28 | Page 172

RELATED QUESTIONS

दो चल कुंडली गैल्वेनोमीटर मीटरों M1 एवं M2 के विवरण नीचे दिए गए हैं:

R1 = 10 Ω, N1 = 30,

A1 = 3.6 × 10–3 m2, B1 = 0.25 T

R2 = 14 Ω, N2 = 42,

A2 = 1.8 × 10–3 m2, B2 = 0.50 T (दोनों मीटरों के लिए स्प्रिंग नियतांक समान हैं)।

  1. M2 एवं M1 की धारा-सुग्राहिताओं,
  2. M2 एवं M1 की वोल्टता-सुग्राहिताओं का अनुपात ज्ञात कीजिए।

  1. 30 फेरों वाली एक वृत्ताकार कुंडली जिसकी त्रिज्या 8.0 cm है और जिसमें 6.0 A विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है, 1.0 T के एकसमान क्षैतिज चुंबकीय क्षेत्र में ऊर्ध्वाधरतः लटकी है। क्षेत्र रेखाएँ कुंडली के अभिलंब से 60° का कोण बनाती हैं। कुंडली को घूमने से रोकने के लिए जो प्रति आघूर्ण लगाया जाना चाहिए उसके परिमाण परिकलित कीजिए।
  2. यदि (a) में बतायी गई वृत्ताकार कुंडली को उसी क्षेत्रफल की अनियमित आकृति की समतलीय कुंडली से प्रतिस्थापित कर दिया जाए (शेष सभी विवरण अपरिवर्तित रहें) तो क्या आपका उत्तर परिवर्तित हो जाएगा?

किसी गैल्वेनोमीटर की कुंडली का प्रतिरोध 12 Ω है। 4 mA की विद्युत धारा प्रवाहित होने पर यह पूर्णस्केल विक्षेप दर्शाता है। आप इस गैल्वेनोमीटर को 0 से 18 V परास वाले वोल्टमीटर में कैसे रूपान्तरित करेंगे ?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×