Advertisements
Advertisements
Question
किसी कहानी के बारे में स्व मत लिखो।
Short Answer
Solution
सच्ची दोस्ती
रामू और श्यामू बचपन के दोस्त थे। वे हमेशा साथ रहते और एक-दूसरे की मदद करते थे। एक दिन जंगल से गुजरते समय अचानक एक भालू आ गया। श्यामू डरकर पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन रामू को चढ़ना नहीं आता था। उसने बुद्धिमानी से अपनी साँस रोक ली और जमीन पर लेट गया, जिससे भालू उसे मरा समझकर चला गया।
श्यामू नीचे आया और हँसकर बोला, "भालू तुम्हारे कान में क्या कह रहा था?" रामू ने उत्तर दिया, "भालू ने कहा कि सच्चा मित्र वही होता है जो मुश्किल समय में साथ न छोड़े।"
शिक्षा: सच्चा मित्र वही होता है जो कठिन समय में साथ निभाए। स्वार्थी मित्रों से बचना चाहिए और संकट के समय सूझबूझ से काम लेना चाहिए।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?