Advertisements
Advertisements
Question
किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रेरित करने के विभिन्न ढंग स्पष्ट कीजिए।
Answer in Brief
Solution
- किसी कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा को किसी चुंबकीय क्षेत्र में गति करवाकर उत्पन्न कर सकते है।
- कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा को कुंडली के चारों ओर के चुंबकीय क्षेत्र को परिवर्तन करके उत्पन्न कर सकते है।
- चुंबकीय क्षेत्र में कुंडली को गति करके प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न किया जा सकता है।
shaalaa.com
वैद्युतचुंबकिय प्रेरण
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है?
वैद्युतचुंबकीय प्रेरण की परिघटना-
कोई विद्युतरोधी ताँबे के तार की कुंडली किसी गैल्वेनोमीटर से संयोजित है। क्या होगा यदि कोई छड़ चुंबक कुंडली में धकेला जाता है।
कोई विद्युतरोधी ताँबे के तार की कुंडली किसी गैल्वेनोमीटर से संयोजित है। क्या होगा यदि कोई छड़ चुंबक कुंडली के भीतर से बाहर खींचा जाता है।
कोई विद्युतरोधी ताँबे के तार की कुंडली किसी गैल्वेनोमीटर से संयोजित है। क्या होगा यदि कोई छड़ चुंबक कुंडली के भीतर स्थिर रखा जाता है।