Advertisements
Advertisements
Question
किसी निकाय द्वारा ऐरोमैटिकता प्रदर्शित करने के लिए आवश्यक शर्तें क्या हैं?
Answer in Brief
Solution
किसी अणु के ऐरोमैटिक होने के लिए आवश्यक शर्तें निम्न हैं-
- अणु में तल के ऊपर तथा नीचे विस्थानीकृत π-इलेक्ट्रॉनों का एक चक्रीय अभ्र (cyclic cloud) होना चाहिए।
- अणु समतलीय होना चाहिए। ये इसलिए आवश्यक है क्योंकि π-इलेक्ट्रॉनों के पूर्ण विस्थानीकरण के लिए वलय समतलीय होनी चाहिए जिससे p-कक्षकों का चक्रीय अतिव्यापन हो सके।
- इसमें (4n + 2) π-इलेक्ट्रॉन होने चाहिए, जहाँ n = 0, 1, 2, 3, … है। इसे हकल नियम कहते हैं।
shaalaa.com
ऐल्केन - ऐल्केन के रासायनिक गुणधर्म
Is there an error in this question or solution?
Chapter 13: हाइड्रोकार्बन - अभ्यास [Page 405]