Advertisements
Advertisements
Question
किसी पेंसिल को जब जल से भरे गिलास में डुबोते हैं तो वह वायु तथा जल के अंतरापृष्ठ पर मुड़ी हुई प्रतीत होती है। यदि इस पेंसिल को जल के स्थान पर किरोसिन अथवा तारपीन के तेल में डुबोएं तो क्या यह इनमें भी इतनी ही मुड़ी प्रतीत होगी? अपने उत्तर की व्याख्या आरेख सहित कीजिए।
Solution
जब पेंसिल को कांच के गिलास में पानी में डुबाया जाता है तो प्रकाश के अपवर्तन के कारण हवा और पानी के अंतरापृष्ठ पर मुड़ी हुई प्रतीत होती है। विभिन्न माध्यमों का अपवर्तनांक भिन्न होता है। मिट्टी के तेल और तारपीन का अपवर्तनांक पानी की तुलना में अधिक होता है, इस कारण मिट्टी के तेल या तारपीन के तेल की तुलना में पेंसिल पानी की तुलना में अधिक मुड़ी हुई दिखाई देगी।
इसलिए पानी की जगह मिट्टी के तेल या तारपीन जैसे तरल पदार्थों का इस्तेमाल करने पर पेंसिल उतनी झुकी हुई नहीं दिखेगी।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अवतल दर्पण के मुख्य फोकस की परिभाषा लिखिए।
यदि किसी समतल दर्पण के सामने खड़े होकर आप अपने दाएँ हाथ से अपने ______ कान को छुए तो दर्पण में ऐसा लगेगा कि आपका दायाँ कान ______ हाथ से छुआ गया है।
चित्र में दर्शाए अनुसार बूझो एक समतल दर्पण के ठीक सामने पार्श्व से कुछ हटकर एक किनारे A पर खड़ा होता है। क्या वह स्वयं को दर्पण में देख सकता है? क्या वह P, Q तथा R पर स्थित वस्तुओं के प्रतिबिंब भी देख सकता है?
निम्नलिखित में से किस स्थिति में कोई अवतल दर्पण बिंब से बड़ा वास्तविक प्रतिबिम्ब बना सकता है?
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकथन सत्य है?
वाहनों में पीछे के दृश्य को देखने के लिए लगे दर्पण द्वारा आवर्धन :
निम्नलिखित में से किसके द्वारा निश्चित रूप से किसी दूरस्थ ऊँचे भवन का पूरी लंबाई का प्रतिबिंब देखा जा सकता है?
टॉचों, सर्चलाइटों तथा वाहनों की हैडलाइटों में बल्ब कहाँ लगा होता है?
परावर्तन के नियम लागू होते हैं : ______
आपको जलतारपीन का तेलबेंजीन तथा किरोसिन दिया गया है। इनमें से किस माध्यम में समान कोण पर तिरछी आपतित कोई प्रकाश किरण सबसे अधिक मुड़ेंगी?