Advertisements
Advertisements
Question
किसी राकेट का बाह्य आवरण उड़ान के दौरान घर्षण के कारण जल जाता है। जलने के लिए आवश्यक ऊष्मीय ऊर्जा किसके व्यय पर प्राप्त की गई - राकेट या वातावरण?
Solution
राकेट के बाह्य आवरण के जलने के लिए आवश्यक ऊष्मीय ऊर्जा राकेट से ही प्राप्त होती है। घर्षण के खिलाफ किया गया काम के कारण, राकेट की गतिज ऊर्जा लगातार कम होती जाती है; इस घर्षण के खिलाफ खर्च की गई ऊर्जा फिर से ऊष्मा ऊर्जा के रूप में प्रकट होती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
धूमकेतु सूर्य के चारों ओर बहुत ही दीर्घवृत्तीय कक्षाओं में घूमते हैं। साधारणतया धूमकेतु पर सूर्य का गुरुत्वीय बल धूमकेतु के लंबवत् नहीं होता है। फिर भी धूमकेतु की संपूर्ण कक्षा में गुरुत्वीय बल द्वारा किया गया कार्य शून्य होता है। क्यों?
चित्र (i) में एक व्यक्ति अपने हाथों में 15 kg का कोई द्रव्यमान लेकर 2 m चलता है। चित्र (ii) में वह उतनी ही दूरी अपने पीछे रस्सी को खींचते हुए चलता है। रस्सी घिरनी पर चढ़ी हुई है और उसके दूसरे सिरे पर 15 kg का द्रव्यमान लटका हुआ है। परिकलन कीजिए कि किस स्थिति में किया गया कार्य अधिक है?
निम्नलिखित का उत्तर ध्यानपूर्वक, कारण सहित दीजिए :
किन्हीं दों बिलियरड-गेंदों के अप्रत्यास्थ संघट में, क्या गेंदों के संघट्ट की अल्पावाध में (जब वे संपर्क में होती हैं) कुल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है?