Advertisements
Advertisements
Question
किसी स्कूल में चार दिन की पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई।पहले, दूसरे, तीसरे और अंतिम दिन खिड़की पर क्रमशः 1094, 1812, 2050 और 2751 टिकट बेचे गए। इन चार दिनों में बेचे गए टिकटों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
Solution
दिया है -
पहले दिन बेचे गये टिकेट = 1094
दूसरे दिन बेचे गये टिकेट = 1812
तीसरे दिन बेचे गये टिकेट = 2050
अंतिम दिन बेचे गये टिकेट = 2751
टिकटों की कुल संख्या = 1094 + 1812 + 2050 + 2751 = 7707
अतः चार दिनों में बेचे गए टिकटों की कुल संख्या 7,707 है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
एक करोड़ लिखने की कोशिश करो। बहुत सारे शून्यों में उलझ मत जाना!
1 करोड़ = ______ दस लाख
1 करोड़ = ______ मिलियन
1 मिलियन = ______ लाख
दवाइयों को बक्सों मेंं भरा गया है और ऐसे प्रत्येक बक्सा का भार 4 किग्रा 500 ग्रा है। एक वैन (Van) में जो 800 किग्रा से अधिक का भार नहीं ले जा सकती, ऐसे कितने बक्से लादे जा सकते है?
एक स्कूल और किसी विद्यार्थी के घर के बीच की दूरी 1 किमी 875 मी है। प्रत्येक दिन यह दूरी दो बार तय की जाती है। 6 दिन में उस विद्यार्थी द्वारा तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए?
एक मिलियन बराबर है -
कोई दो क्रमिक विषम संख्याओं के योग को विभाज्य करने वाली बड़ी से बड़ी संख्या है -
अंक 6, 7, 0 तथा 9 को केवल एक-एक बार प्रयोग कर चार अंकों वाली सबसे बड़ी संख्या होगी 9760
7 अंकों की सबसे बड़ी तथा 8 अंकों की सबसे छोटी संख्या का अंतर ज्ञात कीजिए।