English

किसी विद्युत बल्ब के फिलामेंट द्वारा 14 धारा ली जाती हैफिलामेंट की अनुप्रस्थ कार से 16 सेकंड में प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी लगभग ______ - Science (विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

Question

किसी विद्युत बल्ब के फिलामेंट द्वारा 14 धारा ली जाती हैफिलामेंट की अनुप्रस्थ कार से 16 सेकंड में प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी लगभग ______ 

Options

  • 1020

  • 1016

  • 1018

  • 1023

MCQ
Fill in the Blanks

Solution

किसी विद्युत बल्ब के फिलामेंट द्वारा 14 धारा ली जाती हैफिलामेंट की अनुप्रस्थ कार से 16 सेकंड में प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी लगभग 1020

स्पष्टीकरण -

वर्तमान, i = 1A

समय, t = 16s

`"i" = "q"/"t"`

`"q" = "i" xx "t"`

q = 1 × 16

q = 16 C

अभी, 

q = n × e

जहाँ, n खोए या प्राप्त हुए इलेक्ट्रॉनों की संख्या है, 
e = 1 इलेक्ट्रॉन पर आवेश (1.6 × 10-19 C)

`"n" = "q"/"e"`

`n = 16/(1.6 xx 10^(-19))`

n = 1020 

shaalaa.com
विद्युत परिपथ
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 12: विद्दुत - Exemplar [Page 91]

APPEARS IN

NCERT Exemplar Science [Hindi] Class 10
Chapter 12 विद्दुत
Exemplar | Q 4. | Page 91

RELATED QUESTIONS

विद्युत परिपथ का क्या अर्थ है?


एक युक्ति जो परिपथ को तोड़ने के लिए उपयोग की जाती है, ________ कहलाती है।


विद्युत्-परिपथ बनाने के लिए धातु के तारों के स्थान पर जूट की डोरी प्रयुक्त की जा सकती है।


किसी दिए गए धातु के तार की वैद्युत प्रतिरोधकता निर्भर करती है तार ______ 


उस परिपथ को पहचानिए जिसमें वैद्युत अवयव उचित प्रकार से संयोजित हैं :

(i)  (ii) (iii) (iv) 

फ्यूज़ तार विद्युत साधित्रों का बचाव किस प्रकार करता है?


तीन तापदीप्त लैंप, जिनमें प्रत्येक 100W ; 220V का है, किसी 220V आपूर्ति के विद्युत परिपथ में श्रेणीक्रम में संयोजित हैं। किसी अन्य परिपथ में समान विद्युत स्रोत से यही तीनों लैंप पार्श्वक्रम में संयोजित हैं।

  1. क्या दोनों परिपथों में बल्ब समान तीव्रता से चमकेंगे? अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए। 
  2. अब मान लीजिए दोनों परिपथों का एक-एक बल्ब फ्यूज़ हो जाता है, तो क्या प्रत्येक परिपथ में बाकी बचे बल्ब लगातार चमकते रहेंगे। कारण लिखिए।

संलग्न चित्र में घर में विद्‌युत उपकरण परिपथ में संयोजित किए गए दिखाई दे रहे हैं, इस आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

  1. घर के विद्युत उपकरण कौन-से क्रम में संयोजित किए गए हैं?
  2. सभी उपकरणों पर विभवांतर कैसा है?
  3. क्या उपकरणों में से प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा समान होगी? उत्तर का समर्थन कीजिए।
  4. घर में विद्युत परिपथ का संयोजन इस पद्धति द्वारा क्यों किया जाता है?
  5. क्या इन उपकरणों में से टी.वी. बंद पड़ने पर संपूर्ण परिपथ खंडित होगा? उत्तर का समर्थन कीजिए।

 


विद्‌युत परिपथ में संयोजित किए जाने वाले घटकों के चिह्न नीचे दिए गए हैं। उन्हें आकृति में उचित स्थान पर संयोजित करके परिपथ पूर्ण कीजिए।

उपर्युक्त परिपथ की सहायता से कौन-सा नियम सिद्ध किया जा सकता है?


चित्र में दर्शाए गए विद्युत परिपथ को पुन: बनाइए। कुंजी को 'ऑन' की स्थिति में लाइए तथा सावधानीपूर्वक यह प्रेक्षण कीजिए कि चुंबकीय सुई किस दिशा में विश्वेपित होती है। स्विच 'ऑफ' करके विद्युत धारा का प्रवाह रोकिए। शेष परिपथ को यथा स्थिति में रखते हुए केवल सेल के टर्मिनलों के संयोजन उत्क्रमित कर (उलट) दीजिए। पुन: स्विच 'ऑन' कीजिए तथा चुंबकीय सुई के विक्षेप की दिशा नोट कीजिए। अपने प्रेक्षणों का कोई उचित स्पष्टीकरण सोचिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×