Advertisements
Advertisements
Question
किसी विद्युत हीटर की डोरी क्यों उत्तप्त नहीं होती जबकि उसका तापन अवयव उत्तप्त हो जाता है?
Solution 1
हीटर का हीटिंग तत्व मिश्रधातु (alloy) से बना होता है, जिसकी प्रतिरोधकता बहुत अधिक होती है। जब हीटिंग तत्व से धारा प्रवाहित होती है, तो यह अत्यधिक गर्म हो जाता है और लाल रंग में चमकने लगता है। वहीं, तांबा या एल्यूमीनियम से बना तार (cord) का प्रतिरोध बहुत कम होता है, इसलिए वह गर्म नहीं होता और चमकता भी नहीं है।
Solution 2
विद्युत हीटर की डोरी का प्रतिरोध कम होता है इसलिए यह उत्तप्त नहीं होती। जबकि उसके तापन अवयव का प्रतिरोध अधिक होता है इसलिए यह उत्तप्त हो जाता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
एक घंटे में 50 W विभवांतर से 96000 कूलॉम आवेश को स्थानांतरित करने में उत्पन्न उष्मा परिकलित कीजिए।
20 Ω प्रतिरोध की कोई विद्युत इस्तरी 5 A विद्युतधारा लेती है। 30 s में उत्पन्न उष्मा परिकलित कीजिए।
8 Ω प्रतिरोध का कोई विद्युत हीटर विद्युत मेंस से 2 घंटे तक 15 A विद्युत धारा लेता है। हीटर में उत्पन्न ऊष्मा की दर परिकलित कीजिए।
विद्युत लैम्पों के तंतुओं के निर्माण में प्रायः एकमात्र टंगस्टन का ही उपयोग क्यों किया जाता है?
विद्युत तापन युक्तियों जैसे ब्रेड-टोस्टर तथा विद्युत इस्तरी के चालक शुद्ध धातुओं के स्थान पर मिश्र धातुओं (मिश्रातुओं) के क्यों बनाए जाते हैं?
किसी तार का प्रतिरोध उसकी अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल में परिवर्तन के साथ किस प्रकार परिवर्तित होता है?
विद्युत धारा के किन्हीं दो प्रभावों के नाम लिखिए।
किसी ऐसे विद्युत परिपथ का आरेख खींचिए जिसमें एक सेल, एक कुंजी, एक ऐमीटर तथा 4Ω के दो प्रतिरोधकों के पार्श्व संयोजन के साथ श्रेणीक्रम में एक 2Ω का प्रतिरोधक संयोजित हो और पाश्र्व संयोजन के सिरों के बीच एक वोल्टमीटर संयोजित होंक्या 2Ω प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवांतर 4Ω के दो प्रतिरोधकों के पार्श्व संयोजन के सिरों पर विभवांतर के समान होगा? उत्तर की पुष्टि कीजिए ।
जूल का तापीय प्रभाव क्या है? इसका प्रायोगिक निदर्शन किस प्रकार किया जा सकता है? दैनिक जीवन में इसके चार अनुप्रयोग लिखिए।