Advertisements
Advertisements
Question
कक्षा के दोस्तों से बात करो और पता लगाओ कि उनके घर में शादी कैसे होती है?
- क्या कुछ खास खाना पकाया जाता है? क्या-क्या?
- दूल्हा-दुल्हन कैसे कपड़े पहनते हैं?
- शादी के नाच-गाने किस तरह के होते हैं?
Solution
उनके परिवार में एक नया सदस्य आया। शादी की पूर्व संध्या पर सभी ने खूब एन्जॉय किया.
- शादी में पुलाव, दाल, पूरी, कई तरह की सब्जियाँ, मिठाईयाँ, खीर इत्यादि बनाया जाता है।
- दूल्हा शेरवानी, चूड़ीदार पाजामा तथा पगड़ी पहनता है। दुल्हन लेहंगा, चुनरी तथा रेशम की कढ़ाई की गई ओढ़नी पहनती है।
- शादी के अवसर पर क्षेत्रीय तथा आधुनिक दोनों तरह के नाच तथा गाने होते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
निम्मी के परिवार में छोटी बहन के जन्म से पहले कौन-कौन थे?
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
अब इस परिवार में कुल मिलाकर कितने लोग हैं?
क्या तुम्हारे घर में या आस-पड़ोस के किसी घर में बच्चे का जन्म हुआ है?
- घर में नन्हा बच्चा आने से कैसा लगता है?
- इससे घर में क्या-क्या बदलाव आते हैं?
क्या तुम्हारी कक्षा या स्कूल में भी दूसरी जगह से बच्चे आए हैं? यदि हाँ, तो उनसे बातचीत करो।
- वे कहाँ से आए हैं?
- पहली जगह का स्कूल कैसा था?
- उन्हें यहाँ क्या-क्या नया लगा?
- क्या उन्हें यह बदलाव अच्छा लगा?
तुम जब किसी शादी में गए थे, उसमें तुमने क्या-क्या देखा? अपनी कॉपी में चित्र बनाकर बताओ। कक्षा के और बच्चों के चित्र भी देखो।
बदलाव का कारण लिखो।
नाज़ली के परिवार में -
याद है, कक्षा तीन में तुमने सीतम्मा के परिवार के पेड़ का चित्र देखा था?
- तुमने अपने परिवार के पेड़ का चित्र भी बनाया था। चलो, फिर से परिवार का पेड़ बनाएँ।
- अपने दादा-दादी या नानी-नाना से पता करो कि जब वे तुम्हारी उम्र के थे, तब उनके परिवार में कौन-कौन थे? अपनी कॉपी में उनमें से किसी एक के बचपन के परिवार का पेड़ बनाओ।
- क्या इस परिवार के पेड़ में तुम या तुम्हारे भाई-बहन, माँ-पिताजी कहीं दिखाई दे रहे हैं?
- अब तुम अपने आज के परिवार का पेड़ अपनी कॉपी में बनाओ।
- इस पेड़ में अब तुम कहाँ हो? आज तुम्हारे परिवार में कौन-कौन हैं? तुम्हारे दादा-दादी या नानी-नाना कहाँ हैं?
तुम्हारे मम्मी-पापा ने कहाँ तक पढ़ाई की है?
तुम्हारी दादी या नानी को कहाँ तक की पढ़ाई करने का मौका मिला था?
क्या तुमने किसी ऐसे कानून के बारे में सुना है, जो लड़कियों और लड़कों की कम-से-कम किस उम्र में शादी हो, के बारे में बात करता है?