Advertisements
Advertisements
Question
‘क्लोरो फ्लोरो कार्बन (सी.एफ.सी.) नामक याैगिक की खोज प्रशीतन केक्षेत्र में क्रांतिकारी उपलब्धि रही ।’ स्पष्ट कीजिए।
Solution
सन 1930 से पहले प्रशीतन के लिए अमोनिया और सल्फर डाइऑक्साइड गैसों का इस्तेमाल किया जाता था, जो अत्यंत तीक्ष्ण होने के कारण मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थीं। तीस के दशक में थॉमस मिडले द्वारा क्लोरो फ्लोरो कार्बन (सी. एफ. सी.) नामक यौगिक की खोज प्रशीतन के क्षेत्र में क्रांतिकारी उपलब्धि रही। ये रसायन रंगहीन, गंधहीन, अक्रियाशील होने के साथ ही ज्वलनशील होने के कारण आदर्श प्रशीतक माने गए। परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर सी एफ सी यौगिकों का उत्पादन होने लगा और घरेलू कीटनाशक, प्रसाधन सामग्री, दवाएँ, रंग-रोगन, यहाँ तक कि रेफ्रीजिरेटर और एयरकंडिशनर में इनका खूब इस्तेमाल होने लगा।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
लिखिए :
ओजोन गैस की विशेषताएँ :
(१) __________________
(२) __________________
लिखिए :
ओजोन विघटन के दुष्प्रभाव :
(१) __________________
(२) __________________
भौतिक विकास केकारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं केबारेमेंअपने विचार व्यक्त कीजिए।
‘पर्यावरण रक्षा मेंहमारा योगदान’, इस विषय पर लिखिए ।
निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग ८० से १०० शब्दों में लिखिए:
ओजोन विघटन संकट से बचने के लिए किए गए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को संक्षेप में लिखिए।
हिंदी की साहित्यिक विधाओं के अनुसार रचनाओं केनाम लिखिए । (अतिरिक्त अध्ययन हेतु)
पृथ्वी के ______ हिस्से पर समुद्रों की बिशाल जल राशि व्याप्त हैं।