Advertisements
Advertisements
Question
कॉपर के धातुकर्म में सिलिका की भूमिका समझाइए।
Solution
भर्जन के दौरान कॉपर पाइराइट FeO तथा Cu2O के मिश्रण में परिवर्तित हो जाता है।
\[\ce{\underset{{कॉपर पाइराइट}}{2CuFeS2} + O2 ->[\Delta] Cu2S + 2FeS + SO2 ^}\]
\[\ce{2Cu2S + 3O2 ->[\Delta] 2Cu2O + 2SO2 ^}\]
\[\ce{2FeS + 3O2 -> 2FeO + 2SO2 ^}\]
FeO (क्षारीय) को हटाने के लिए प्रगलन के दौरान एक अम्लीय गालक सिलिका मिलाया जाता है। FeO, SiO2 से संयोग करके फेरस सिलिकेट (FeSiO3) धातुमल बनाता है जो गलित अवस्था में प्राप्त मैट पर तैरने लगता है।
\[\ce{FeO + \underset{{गालक}}{SiO2} -> \underset{{धातुमल}}{FeSiO3}}\]
अत: कॉपर के निष्कर्षण में सिलिका की भूमिका ऑक्साइड को धातुमल के रूप में हटाने की होती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
सिलिका युक्त बॉक्साइट अयस्क में से सिलिका को ऐलुमिना से कैसे अलग करते हैं? यदि कोई समीकरण हो तो दीजिए।
उस विधि का नाम लिखिए जिसमें क्लोरीन सहउत्पाद के रूप में प्राप्त होती है। क्या होगा यदि NaCl के जलीय विलयन का वैद्युतअपघटन किया जाए?
ऐलुमिनियम के वैद्युत-धातुकर्म में ग्रैफाइट छड़ की क्या भूमिका है?