Advertisements
Advertisements
Question
‘कृषि पर्यटन’ इस विषय पर कक्षा में चर्चा कीजिए, आप के गाँव के निकट में स्थित कृषि पर्यटन स्थल के विषय में प्रकल्प लिखिए तथा उसे कक्षा में प्रस्तुत कीजिए।
Answer in Brief
Solution
कृषि पर्यटन केंद्र व्यवसाय क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है। ऊतक संवर्धन तकनीक के माध्यम से, बड़े पैमाने पर फूल, फल, औषधीय वनस्पति, सजावटी वनस्पति, और सब्जियों की उन्नत उत्पादन किया जा सकता है। इन वनस्पतियों में से कुछ को उगाकर, एक पूर्ण सक्षम कृषि पर्यटन केंद्र का विकास किया जा सकता है।
हम अभी हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक में सैबन एग्रो पर्यटन केंद्र में थे। ऊतक संवर्धन का उपयोग विभिन्न प्रकार के पौधों के बड़े पैमाने पर पैदा करने के लिए किया जाता है। ऊतक संवर्धन तकनीक कई प्रयोगशालाओं में प्रयोग की जा रही है। प्रमुख आकर्षण में शामिल हैं:
- आम, चीकू, अमरुद, नारियल, सीताफल व अन्य कुछ प्रादेशिक फल देने वाले वृक्ष।
- छायादार देशी-विदेशी मनोहारी आकर्षक वृक्ष।
- सजावटी, अलंकारिक वृक्ष और फूल देने वाले पौधे।
- तितलियों का बगीचा (Butterfly Garden) जिनके फूलों पर तितलियाँ बैठती हैं ऐसे पौधों का छोटा-सा बगीचा।
- औषधीय वनस्पतियों का बगीचा।
- रासायनिक खाद/कीटनाशक का उपयोग न करते हुए उगाई गई सब्जी तथा फल (Organic Vagetable and fruits).
shaalaa.com
कृषि पर्यटन
Is there an error in this question or solution?