Advertisements
Advertisements
Question
कविता (अद्भुत वीर) में प्रयुक्त विरामचिह्नों के नाम लिखकर उनका अर्थपूर्ण वाक्य में प्रयोग कीजिए।
Solution
- ('.....') इकहरा उद्धरण चिह्न
- (,) अल्पविराम
- (-) विभाजक चिह्न
- (।) पूर्णविराम
- (?) प्रश्नवाचक चिह्न
- (“.....”) उद्धरण चिह्न
- (!) विस्मयादिबोधक चिह्न
वाक्य-प्रयोग:
- वाल्मीकि ने 'रामायण' की रचना की।
- मक्खन, साथ ही पनीर, किसी भी खाद्य पदार्थ में तीव्र सुगंध और स्वाद जोड़ता है।
- जीवन में सुख-दुख तो चलता ही रहता है।
- सूर्य पूर्व दिशा से निकलता है।
- काम पर आपका दिन कैसा था?
- “साहित्य राजनीति के आगे चलने वाली मशाल है।”
- क्या! तुमने खाना नहीं खाया।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
शरीर के विभिन्न अंगों से संबंधित मुहावरों की अर्थ सहित सूची बनाओ।
शब्द-युग्म पूरे करते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए:
प्रचार
नीचे दिए गए चिन्ह के सामने उनका नाम लिखिए तथा वाक्य में उचित विरामचिह्न लगाइए
।
दाएँ पंख में उपसर्ग तथा बाऍं पंख में प्रत्यय लगाकर शब्द लिखाे तथा उनके वाक्य बनाओ:
__________________
__________________
अर्थ के आधार पर वाक्य पढ़ो, समझो और उचित स्थान पर लिखो :
खूब पढ़ो खूब बढ़ो।
पेड़ के पत्तों पर दिए गए वर्णों से संयुक्ताक्षरयुक्त शब्द बनाओ :
(आधे हाेकर, पाई हटाकर, हल लगाकर, ‘र’ के प्रकार )
(क, फ, ग, त, थ, घ, ष, व, द, म, ह, ठ, ड, ट, प, र)
पाठ्यपुस्तक के पाठ (सच का सौदा) से बीस विशेष शब्द ढूँढ़कर लिखिए।
रेखांकित शब्द से उपसर्ग और प्रत्यय अलग करके लिखिए:
मन बड़ा दुस्साहसी था ।
नीचे दिए गए विरामचिह्न के सामने उनके नाम लिखकर इनका उपयोग करते हुए वाक्य बनाइए:
चिह्न | नाम | वाक्य |
? |
नीचे दिए गए विरामचिह्न के सामने उनके नाम लिखकर इनका उपयोग करते हुए वाक्य बनाइए:
चिह्न | नाम | वाक्य |
। |